scriptत्योहारों पर यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, अब खुशी-खुशी घर-परिवार संग मना सकेंगे दीवाली, डाला छठ | Railway starts special train on festivals | Patrika News

त्योहारों पर यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, अब खुशी-खुशी घर-परिवार संग मना सकेंगे दीवाली, डाला छठ

locationवाराणसीPublished: Oct 16, 2018 07:00:48 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़, दो सौ से पांच सौ वेटिंग से परेशान यात्रियों को मिलने जा रही है बड़ी सहूलियत। रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेनें। यूटीएस एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट की सुविधा शुरू।

भारतीय रेल

भारतीय रेल

वाराणसी. आने वाले त्योंहारों पर लोग अपनों के बीच पहुंच जाएं। घर परिवार, नाते रिश्तेदारों के साथ त्योहा मना सकें। इसके लिए रेलवे ने विशेष कार्ययोजना के तहत नागरिकों को बड़ी राहत दी है। दीपावली और डाला छठ के मद्देनजर देश के विभिन्न क्षेत्रों से रेलेवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई। खास ये कि ये सभी ट्रेन वाराणसी कैंट या मुगलसराय (डीडीयू) से हो कर गुजरेंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने पत्रिका को बताया है कि आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। इनका विवरण निम्नलिखित है…
1. 02365/02366 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 15.11.2018 से 22.11.2018 तक पटना से प्रत्येक वीरवार और रविवार को रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 16.11.2018 से 23.11.2018 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सांय 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पटना पहुँचेगी । (कुल 06 फेरे) ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर तथा चार शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में आरा, बक्सर,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, इलाहाबाद तथा कानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

2. 05527/05528 दिल्ली जं0-दरभंगा-दिल्ली जं0 स्पेशल, दिनांक 17.11.2018 को दरभंगा से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.45 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी । जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 09.11.2018 को दिल्ली जं0 से मध्यरात्रि 00.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.45 बजे दरभंगा पहुँचेगी । (कुल 02 फेरे)
एक वातानुकूलित 2 टीयर, दो वातानुकूलित 3 टीयर, तेरह शयनयान तथा छ: सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, अलीगढ़ तथा ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

3. 05531/05532 सहरसा- दिल्ली जं0-सहरसा अनारक्षित स्पेशल, दिनांक 16.11.2018 तथा 20.11.2018 को सहरसा से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 02.00 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली जं0 से दिनांक 18.11.2018 और 22.11.2018 को प्रात: 04.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 09.15 बजे सहरसा पहुँचेगी । (कुल 04 फेरे)
सोलह अनारक्षित श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में एस0 बख्तियारपुर, मानसी, खगडिया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतोल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बागहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद तथा ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
4. 05101/05102 छपरा-दिल्ली-जं0-छपरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.10.2018 से 19.11.2018 तक दिल्ली जं0 से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.55 बजे छपरा पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2018 से 18.11.2018 तक छपरा से प्रत्येक रविवार सांय 04.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी । (कुल 10 फेरे)
एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान, छ: सामान्य श्रेणी तथा दो सामान्य सह सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी संख्या 05101/05102 छपरा-दिल्ली जं0-छपरा साप्ताहिक स्पेशल मार्ग में बलिया, मऊ, मोहम्मदाबाद, आज़मगढ, खोरसनरोड, शाहगंज, अयोध्या, फ़ैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
5. 02597/02598 गोरखपुर-मुम्बई-गोरखपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.10.2018 से 17.11.2018 तक गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को प्रात: 08.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.15 बजे मुम्बई (CSTM) पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2018 से 18.11.2018 तक मुम्बई (CSTM) से प्रत्येक रविवार को दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । (कुल 10 फेरे)
एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी तथा दो सामान्य सह सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी 02597/02598 गोरखपुर- मुम्बई (CSTM) –गोरखपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, झाँसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, इगतपुरी तथा कल्याण स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
6. 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.10.2018 से 19.11.2018 तक मालदा टाउन से प्रत्येक सोमवार को प्रात: 09.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.50 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 23.10.2018 से 20.11.2018 तक मालदा टाउन से प्रत्येक मंगलवार को सांय 04.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी । (कुल 10 फेरे)
एक वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, सात शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी तथा दो सामान्य सह सामानयान के डिब्बों वाली 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, खेलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
7. 03165/03166 सियालदाह-आनंद विहार टर्मिनल-सियालदाह साप्ताहिक वातानुकूलित ए.सी. स्पेशल दिनांक 03.11.2018 से 17.11.2018 तक सियालदाह से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 04.11.2018 से 18.11.2018 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को सांय 06.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.45 बजे सियालदाह पहुँचेगी । (कुल 06 फेरे)
चार वातानुकूलित 2 टीयर और नौ वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली 03165/03166 सियालदाह-आनंद विहार टर्मिनल-सियालदाह साप्ताहिक वातानुकूलित ए.सी. स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, इलाहाबाद तथा कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
8. 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 19.10.2018 से 16.11.2018 तक रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को सांय 05.40 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन प्रात: 07.10 बजे हावड़ा पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2018 से 18.11.2018 तक हावड़ा से प्रत्येक रविवार को प्रात: 08.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 04.50 बजे रामनगर पहुँचेगी । (कुल 12 फेरे)
एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान, छ: सामान्य तथा दो सामान्य सह सामानयान के डिब्बों वाली 05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में काशीपुर, बाजपुर, लालकुआँ, पंतनगर, किच्छा, बहेडी, भेाजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोडा, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरे, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, माधोपुर, आसनसोल, दुर्गापुर तथा वर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
9. 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 23.10.2018 से 20.11.2018 तक छपरा से प्रत्येक मंगलवार को सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 24.10.2018 से 21.11.2018 तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.00 बजे छपरा पहुँचेगी । (कुल 10 फेरे)
एक वातानुकूलित 2 टीयर दो वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान, नौ सामान्य श्रेणी तथा दो सामान्य सह सामानयान के डिब्बों वाली 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरोना, कप्‍तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
यूटीएस एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट की सुविधा

इस बीच रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए16 अक्टूबर से सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर यूटीएस एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई। मोबाइल के माध्यम से रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में एवं रेलवे लाइन एवं स्टेशन से 15 मीटर दूरी से अनारक्षित टिकट बुक किए जा सकेंगे तथा प्लेटफार्म टिकट रेलवे स्टेशन के दो किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे। यह टिकट एन्ड्राइड/स्मार्ट फोन से ’यूटीएस एप्प’ के माध्यम से किये जा सकेंगे। इसके माध्यम से यात्री साधारण यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बुक कर सकेंगे। पेपर लेस टिकट का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा। पेपर लेस प्लेटफार्म टिकट बुक करने के समय से दो घंटे के लिये बैध होगा। वर्तमान में यह यात्रा टिकट क्षेत्रीय रेलवे के दायरे तक ही जारी होगा। यात्री जनता आर वायलेट के माध्यम से दस हजार रूपये का अधिकतम रिचार्ज करा सकती है जिसमें रिचार्ज के समय रिचार्ज धनराशि के पांच प्रतिशत का बोनस दिया जायेगा। इसके भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम तथा यू.पी.आई. आदि के माध्यम से किया जा सकेंगा। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो