scriptत्योहारों पर यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, अब दीवाली, डाला छठ मना सकेंगे लोग | Railway statr special train for Deepawali Dala Chhath | Patrika News

त्योहारों पर यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, अब दीवाली, डाला छठ मना सकेंगे लोग

locationवाराणसीPublished: Oct 16, 2018 11:50:12 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़, दो सौ-ढ़ाई सौ वेटिंग से परेशान यात्रियों को मिलने जा रही है बड़ी सहूलियत। रेलवे चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेनें।

भारतीय रेल

भारतीय रेल

वाराणसी. आने वाले त्योंहारों पर लोग अपनों के बीच पहुंच जाएं। घर परिवार, नाते रिश्तेदारों के साथ त्योहा मना सकें। इसके लिए रेलवे ने विशेष कार्ययोजना के तहत नागरिकों को बड़ी राहत दी है। अभी से दीपावली और डाला छठ के मद्देनजर दिल्ली से बिहार जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। खास ये कि ये सभी ट्रेन वाराणसी कैंट या मुगलसराय (डीडीयू) से हो कर गुजरेंगी। रेवले अभी और भी कई ट्रेनों का फेरा बढाने की योजना पर काम कर रहा है। ये सुविधा भी जल्द ही मिल पाएगी।
दिल्ली से बिहार के अलावा वाराणसी से लखनऊ के लिए भी दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। ये ट्रेनें हैं…
15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर को लखनऊ से स्लीपर श्रेणी का एक कोच
15007 वाराणसी सिटी से लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से स्लीपर श्रेणी का एक कोच।
उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियां…

1. 04046/04045 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 20.10.2018 से 10.11.2018 तक आंनद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शनिवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 21.10.2018 से 11.11.2018 तक गोरखपुर से प्रत्येक रविवार को चलेगी । (कुल 08 फेरे) यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । जबकि वापसी दिशा में गोरखपुर से सांय 05.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 08.35 बजे आनंद विहार टर्मिलल पहुंचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी तथा दो सामान्य श्रेणी सह दिव्यांग अनुकूल के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, लखनऊ, गोंडा तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

2. 04044/04043 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 04.11.2018 से 18.11.2018 तक दोनों दिशाओं में प्रत्येक रविवार को चलेगी । ( कुल 06 फेरे) यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 00.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 08.20 बजे गया पहुंचेगी । जबकि वापसी दिशा में गया से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 05.05 बजे आनंद विहार टर्मिलल पहुंचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, दस वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान श्रेणी तथा चार सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, भाभुआ रोड, सासाराम तथा डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
3. 04002/04001 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 18.10.2018 से 15.11.2018 तक आंनद विहार टर्मिनल से प्रत्येक गुरूवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 19.10.2018 से 16.11.2018 तक भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी । (कुल 10 फेरे) यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से सांय 04.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी भागलपुर से सांय 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, 10 वातानुकूलित 3 टीयर, पांच शयनयान श्रेणी तथा चार सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर आरा, दानापुर, पटना बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

4. 04042/04041 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल, दिनांक 16.10.2018 से 20.11.2018 तक आंनद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 27.10.2018 से 21.11.2018 तक जयनगर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी । (कुल 12 फेरे) यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 00.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी जयनगर से मध्यरात्रि 01.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
सोलह वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
5. 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल, दिनांक 20.10.2018 से 17.11.2018 तक प्रत्येक शनिवार दोनों दिशाओं में चलेगी । ( कुल 10 फेरे) यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 00.10 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 04.20 बजे पटना पहुंचेगी । जबकि वापसी दिशा में पटना से सांय 07.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे आनंद विहार टर्मिलल पहुंचेगी ।
सोलह वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

6. 04024/04023 दिल्ली जं0-दरभंगा-दिल्ली जं0 सप्ताह में 2 दिन वातानुकूलित स्पेशल, दिनांक 05.11.2018 से 15.11.2018 तक दिल्ली जं0 से प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2018 से 16.11.2018 तक दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी । (कुल 08 फेरे) यह रेलगाड़ी दिल्ली जं0 से अपराह्न 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दरभंगा से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी ।
तीन वातानुकूलित 2 टीयर तथा बारह वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
7. 04404/04403 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन वातानुकूलित स्पेशल, दिनांक 16.10.2018 से 16.11.2018 तक नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 17.10.2018 से 17.11.2018 तक बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी । (कुल 20 फेरे) यह रेलगाड़ी नई दिल्ली से सांय 07.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी बरौनी से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
सोलह वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

8. 04030/04029 दिल्ली जं0-मुजफ्फरपुर-दिल्ली जं0 सप्ताह में 2 दिन एक्सप्रेस स्पेशल, दिनांक 17.10.2018 से 17.11.2018 तक दिल्ली जं0 से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 18.10.2018 से 18.11.2018 तक मुजफ्फरपुर से प्रत्येक वीरवार और रविवार को चलेगी । (कुल 20 फेरे) यह रेलगाड़ी दिल्ली जं0 से दोपहर 01.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी मुजफ्फरपुर से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.00 बजे दिल्ली जं0 पहुंचेगी।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, छ: शयनयान श्रेणी, आठ सामान्‍य श्रेणी तथा दो सामान-सह द्वितीय श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड्रोना, तुमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
9. 04418/04417 हज़रत निज़ामुद्दीन-पूना-हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक वातानुकूलित स्पेशल, दिनांक 16.10.2018 से 13.11.2018 तक हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी दिनांक 18.10.2018 से 15.11.2018 तक पूना से प्रत्येक वीरवार को चलेगी । (कुल 10 फेरे) यह रेलगाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन से रात्रि 09.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.25 बजे पूना पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी पूना से प्रात: 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 05.35 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी।
एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, छ: वातानुकूलित 2 टीयर तथा दस वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मथुरा जं0, कोटा, रतलाम, बडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण तथा लोनावाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो