वाराणसी टेंट सिटी पर बारिश की मार, अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात
वाराणसीPublished: Mar 22, 2023 09:01:50 pm
Varanasi Tent City : टेंट सिटी के अधिकारियों के अनुसर अगले दो दिनों तक टेंट सिटी में मरम्मत का कार्य चलेगा। इसलिए कोई भी बुकिंग नहीं की जायेगी।


वाराणसी टेंट सिटी पर बारिश की मार, अखिलेश ने ट्वीट कर कही ये बात
वाराणसी। करोड़ों रुपये खर्च कर वाराणसी में गंगा पार रेती पर विकसित की गयी टेंट सीटी का हाल बीती रात हुई बारिश ने बेहाल कर दिया। मूसलाधार बारिश और तेज हवा ने करोड़ों रुपये के लग्जरी कॉटेज को पल भर में हवा कर दिया। इससे इस कॉटेज में रुके पर्यटकों में हड़कंप मचा रहा तो टेंट सिटी की बुकिंग भी रोक दी गयी है। इधर टेंट सिटी की अस्त-व्यस्त सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है।