वाराणसी

गोरखपुर व फूलपुर में हार के बाद बीजेपी को यहां चुनाव जितायेंगे राजा भैया , सपा व बसपा गठबंधन की उड़ी नींद

राज्यसभा में कोटे से अधिक प्रत्याशी जिताने में काम आ सकते हैं बाहुबली नेता, सपा व बसपा गठबंधन के बाद हो सकता है नुकसान

वाराणसीMar 15, 2018 / 08:40 pm

Devesh Singh

Raja Bhaiya

वाराणसी. बीजेपी ने गोरखपुर व फूलपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद अब नये समीकरण पर निगाह टिका दी है। बीजेपी को अब राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक से अधिक सीट जितना है। आठ सीटों पर बीजेपी की जीत तय है लेकिन एक और सीट पर जीत के लिए बीजेपी अब राजा भैया के शरण में जा चुकी है। माना जा रहा है कि सपा छोड़ कर आये नरेश अग्रवाल को बीजेपी ने इसलिए पार्टी में शामिल किया है कि वह सपा के विधायकों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए मना पायेंगे। यदि राजा भैया व नरेश अग्रवाल की सेटिंग चलेगी तो बीजेपी अपने कोटे से अधिक राज्यसभा सीट जीत जायेगी।
यह भी पढ़े:-इन पांच कारणों से सुब्रमण्यम स्वामी ने सीएम योगी व केशव की योगय्ता पर उठाये सवाल, दिया बड़ा बयान

सपा व बसपा गठबंधन की उड़ी है नींद, अखिलेश व मायावती में हो चुकी भेंट
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। वार्ता के दौरान राज्यसभा चुनाव का मुद्दा सबसे अधिक समय तक चर्चा में रहा। बसपा सुप्रीमो मायावती व राजा भैया के बीच राजनीतिक लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा व बसपा में गठबंधन होना लगभग तय है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव के तरह अखिलेश यादव की पार्टी सपा से राजा भैया के संबंध अच्छे नहीं रह पायेंगे। यूपी में सीएम योगी के कमान संभालने के बाद क्षत्रियों की राजनीति फिर तेज हो गयी है। सीएम योगी व राजा भैया के बीच राजनीतिक मंच पर कई बार मुलाकात हो चुकी है। राजा भैया के बीजेपी में जाने की अटकले लगती रहती है। क्षत्रियों के बड़े नेता राजा भैया अपने सहयोगियों के बल पर बीजेपी के आठ से अधिक प्रत्याशियों को राज्यसभा पहुंचा देते हैं तो सारा समीकरण बदल जायेगा। सपा में पूर्व में मंत्री रहे राजा भैया के सम्पर्क में पार्टी के आधा दर्जन से अधिक नेता है, जिन पर राजा भैया का इतना अधिक प्रभाव है कि उनकी बात को टाल नहीं सकते हैं। यह बात सपा व बसपा के नेता जानते हैं इसलिए राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग से बचने के लिए समीकरण बनाने में जुट गये हैं।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कही थी यह बात, नहीं माने इसलिए मिल गयी हार

Home / Varanasi / गोरखपुर व फूलपुर में हार के बाद बीजेपी को यहां चुनाव जितायेंगे राजा भैया , सपा व बसपा गठबंधन की उड़ी नींद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.