scriptराजा भैया के इस बयान ने तोड़ दिया बीजेपी का सपना | Raja bhaiya said I will vote to sp candidate jaya bacchan | Patrika News

राजा भैया के इस बयान ने तोड़ दिया बीजेपी का सपना

locationवाराणसीPublished: Mar 23, 2018 01:48:01 pm

कुंडा से निर्दलीय विधायक बाहुबली राजा भैया के एक बयान ने बीजेपी का सपना तोड़ दिया…

Raja bhaiya said I will vote to sp candidate jaya bacchan

राजा भैया के इस बयान ने तोड़ दिया बीजेपी का सपना

वाराणसी. कुंडा से निर्दलीय विधायक बाहुबली राजा भैया के एक बयान ने बीजेपी का सपना तोड़ दिया। दरअसल, आज यानि शुक्रवार को यूपी से राज्सभा के दस सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसी बीच राजा भैया ने बयान दिया कि, मैं अखिलेश यादव के साथ हूं। मैं राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी जया बच्चन को वोट दूंगा।

बता दें कि, राजा भैया के इस बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग दिया है। वहीं राजा भैया ने ट्वीट कर ये भी कहा है कि, मैं सपा के अखिलेश यादव के साथ हूं इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि, मैं बसपा के साथ हूं।

दरअसल, इसके पहले राजनीतिक गलियारों में ये अटकलें लग रहीं थीं कि, राजा भैया की बीजेपी से नजदीकीयां बढ़ रही हैं। ऐसे में ये अटकलें लगने लगीं थीं कि, राजा भैया व उनके समर्थक एमएलए अब बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे बीजेपी का सपना टूट गया।

बता दें कि, अखिलेश यादव ने यादव ने राजा भैया को फोन कर सपा प्रत्याशी को जिताने को कहा था। जिसके बाद अखिलेश यादव के यहां पर हुई भोज में राजा भैया भी शामिल हुए थे। वहीं पर जया बच्चन भी मौजूद थीं।

निर्दल विधायकों की बल्ले-बल्ले
राज्यसभा का चुनाव में निर्दल विधायकों की सबसे अधिक चांदी हो गई है। कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया की भूमिका को लेकर चर्चा थी कि, राजा भैया इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं, लेकिन राजा भैया ने सपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय किया है।
इस वजह से राजा भैया का है बड़ा स्थान

क्षत्रियों की राजनीति में राजा भैया को बड़ा स्थान है। बिना किसी दल के चुनाव जितने वाले राजा भैया की भूमिका अब बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। लेकिन इनके इस फासले से भाजपा मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो