script

पूर्व PM राजीव गांधी का 75वां जयंती वर्ष-कांग्रेस ने 5000 छात्र-छात्राओं को दिलाई राष्ट्र प्रेम व मानव प्रेम की शपथ

locationवाराणसीPublished: Sep 02, 2019 03:26:14 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

पूर्व PM राजीव गांधी की याद में आयोजित प्रतियोगिता में युवाओं ने बढचढ कर लिया भाग-सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वाराणसी के 5000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया-10 सितंबर तक घोषित होंगे परिणाम

राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी

राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी,राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी,राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी

वाराणसी. यूपी की राजनीति में 30 साल से हाशिये पर चल रही कांग्रेस, पार्टी को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए तमाम उपाय कर रही है। इसी क्रम में इस बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर प्रदेश भर में स्कूली छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गईं। मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना है। सोच है कि बच्चों को जोड़ा जाएगा, उनकी प्रतियोगिता होगी, वो पुरस्कृत होंगे तो उनके अभिभावक भी जुड़ेंगे। इसका परिणाम भी ठीक ही रहा जब बनारस में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 5000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर उन्हें राष्ट्र प्रेम व मानव प्रेम की शपथ भी दिलाई गई।
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी के 75 वें जयन्ती वर्ष में आयोजित इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों की राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अकेले वाराणसी जिले में छात्र-छात्राओं की भागीदारी की अच्छी रही। पांच हजार विद्यार्थियों ने इसमें भागीदारी की। लहरतारा स्थित मां सरस्वती कन्या महाविद्यालय में उमड़ी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भारी भीड़ के बीच पूर्वाह्न 11 बजे से राजीव गांधी पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों संग ओएमआर शीट पर आयोजित एक घंटे की प्रतियोगिता जबर्दस्त उत्साह के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के इंडरमीडिएट कॉलेजों के विद्यार्थी समूह शामिल हुए। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी छात्र-छात्रा को ओएमआर शीट पर 60 मिनट में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने थे।
परीक्षा के लिये ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र लखनऊ स्थित परीक्षा नियंत्रण केन्द्र से आया था और आंसर शीट्स का मूल्यांकन भी केंद्रीयकृत मूल्यांकन के तहत लखनऊ से ही होगा। 10 सितंबर को परिणाम की घोषणा होगी, जिसके बाद पुरस्कार वितरण सभा एवं राजीव गांधी पर व्याख्यान सभाओं का भी आयोजन होगा।
राष्ट्र प्रेम-मानव प्रेम की शपथ लेते विद्यार्थी
परीक्षा के बाद बडी संख्या में शामिल छात्र-छात्राओं को पंक्तिबद्ध खड़ा कर सामूहिक रूप से धर्म-सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्र, भाषा आदि संकीर्ण मनोवृत्तियों से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की सेवा की भावना के प्रति निष्ठा एवं आचरण की शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद राष्ट्रगान और राजीव गांधी अमर रहें के समवेत स्वर उद्घोष और लंच पैकेट वितरण हुआ। पूरे कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी स्थानीय नेता मौजूद रहे। केंद्राध्यक्ष की भूमिका दुर्गाचरण बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व गुरुचरन कौर ने निभाई। परीक्षा संयोजन का दायित्व कालेज प्रबंधक राजेश्वर पटेल, श्वेता सिद्धिदात्री व राघवेन्द्र चौबे ने निभाई।
राजीव गांधी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं
प्रतियोगी परीक्षा के पर्यवेक्षण, समन्वय एवं संयोजन आदि की भूमिकाओं तहत परीक्षा केंद्र पर लगातार पूर्व सांसद डॉ.राजेश मिश्र, अजय राय, प्रजानाथ शर्मा, प्रो,सतीश कुमार राय, वीरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र कपूर, हर्षवर्धन सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, रामस्नेही पांडेय, चंचल शर्मा, विश्वनाथ कुंवर, अशोक सिंह, मनींद्र मिश्रा, सुनील कपूर, ओमप्रकाश ओझा, रोहित दुबे, रंजीत तिवारी, किशन यादव, अशोक पांडेय आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो