scriptC TET देने गाजीपुर से आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत | Rajkumar who came from Ghazipur for CTE Test died in a road accident | Patrika News
वाराणसी

C TET देने गाजीपुर से आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

घर से बोल कर चला था कि परीक्षा पास कर लिए तो लग जाएगी नौकरी।

वाराणसीDec 09, 2018 / 01:22 pm

Ajay Chaturvedi

सड़क दुर्घटना

सड़क दुर्घटना

वाराणसी. चार बेटियों और एक दुधमुहें बेटे का पिता जिसे नौकरी की थी चाहत, आया था सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सी टेट) की परीक्षा देने। लेकिन परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। गाजीपुर निवासी राजकुमार बनारस पहुंचा तो वो कैंट से ऑटो पकड़ कर परीक्षा केंद्र काशीपुर (जगरदेवपुर) जा रहा था। तभी भुल्लनपुर चौराहे के समीप ऑटो पलट गया और राजकुमार उसी ऑटो के नीचे दब गया। ऑटो पलटा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उसे किसी तरह से बाहर निकाला और पहुंचाया कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आटो भुल्लनपुर चौराहा के पास पहुंचा ही था कि उसके सामने अचानक एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के चक्कर ऑटो चालक ने ब्रेक मारा तो आटो पलट गया। इससे राजकुमार उसके नीचे दब गया। उसे गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को मण्डलीय अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। इस दुर्घटना में 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
मृतक राजकुमार के परिजन ने फोन पर बातचीत में बताया कि परीक्षा देने घर से निकलते वक्त राजकुमार ने कहा था कि एक परीक्षा पास कर लिया हूं। आज वाली परीक्षा पास करते ही नौकरी मिल जाएगी। घर की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि राजकुमार को चार बेटियां और दो माह का का एक बेटा है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था।

राजकुमार का सी टेट प्रवेश पत्र

Hindi News / Varanasi / C TET देने गाजीपुर से आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो