script#Rakshabandhan 2019 रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर इन गानों के साथ बांधे राखी, दोगुना हो जाएगा प्यार | Rakshabandhan 2019 special bollywood song | Patrika News

#Rakshabandhan 2019 रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर इन गानों के साथ बांधे राखी, दोगुना हो जाएगा प्यार

locationवाराणसीPublished: Aug 11, 2019 02:24:14 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

राखी पर बहन भाई के लम्बी उम्र की करती है कामना

Rakhi

Rakhi

वाराणसी. रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार है। यह भाई- बहन के प्यार को दर्शाता है। श्रावण मास की पूर्णिमा पर यह त्योहार मनाया जाता है। इस बहने भाई की कलाई पर राखी बांधकर भगवान भाई के लम्बे उम्र की कामना करती है। वहीं भाई भी अपने बहन की रक्षा का वचन लेता है। इस खुशी पर अगर गानों के साथ भाई की कलाई पर राखी बांधी जाय तो और भी अच्छा लगेगा। तो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड के गाने बताने जा रहे हैं। जिसे सुनने के बाद भाई का प्यार दोगुना हो जाएगा।
ये पुराने जमाने के ऐसे बॉलीवुड सॉन्ग हैं जिन्हें लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं।

1. भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना
2. हम बहनों के लिए मेरे भइया
3. रंग बिरंगी राखी लेकर आई बहना
4. इसे समझो न रेशम का तार भइया
5. कहते हैं राखी के ये धागे
6.मेरे भइया मेरे चंदा

7. ये राखी बंधन ऐसा

8. बहना ने भाई के कलाई से प्यार बांधा है

9. राखी धागों का त्योहार

10. राखी हर साल कहेले सवनवे में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो