वाराणसी

RAMADAN 2018 आज दिखा चांद तो 17 मई से शुरू होगा रमजान, मुफ्ती हारून ने बताए चांद देखने के नियम

माह-ए-रमजान के चांद को लेकर शाम को इज्तेमाई रूईयत-ए-हेलाल कमेटी की बैठक, फिर होगा ऐलान।

वाराणसीMay 16, 2018 / 04:35 pm

रफतउद्दीन फरीद

रमजान

वाराणसी. मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान शुरू हो रहा है। बुधवार 16 मई को रमजान का चांद दिखने के आसार हैं। अगर चांद दिख जाता है तो 17 मई को पहला रोजा रखा जाएगा। पूरे एक माह तक रोजे रखे जाएंगे उसके बाद ईद मनायी जाएगी। हालांकि 16 मई को चांद दिखेगा या नहीं अभी इस पर संशय है। संशय इसलिये भी कि यह 29 का महीना है और ऐसे में पूर्वानुमान के अनुरूप यदि चांद नहीं दिखा तो रमजान की शुरूआत 18 मई से हो सकती है। हालांकि शाम तक इस बात का ऐलान चांद कमेटियां कर देंगी कि रमजान का चांद हुआ या नहीं। बनारस की चांद कमेटी (इज्तेमाई रुईयत-ए-हेलाल कमेटी) के सदस्य मुफ्ती हारून रशीद नक्शबन्दी ने बताया कि शाम को नई सड़क स्थित मस्जिद लंगड़े हाफिज पर बैठक के बाद जैसी सूचना होगी उसी आधार पर चांद होने या न होने का ऐलान किया जाएगा।

मुफ्ती हारून रशीद नक्शबंदी ने बताया कि चांद को लेकर बिहार, बंगाल और उड़ीसा आदि क्षेत्रों का सबसे बड़ा सेंटर है पटना का इमारते शरिया। दूसरी ओर दिल्ली है जहां से उस इलाक के चांद की सूचनाएं मिलती हैं। दिल्ली की सूचनाएं लखनऊ को जल्दी मिल जाती हैं, जिसके चलते वहां फिरंगी महल से ऐलान हो जाता है। दूसरी ओर इमारते शरिया का क्षेत्र वाराणसी तक लग जाता है। यहां से लगातार सूचनाएं मिलती रहती हैं।

बताया कि रमजान मं अगर कोई एक आदमी भी चांद देख ले और वह शहादत (गवाही) के मेयार पर पूरा उतरता हो तो उसकी बात पर यकीन किया जा सकता है। ज्यादातर कम से कम दो शहादतें चांद के ऐलान के लिये जरूरी होती हैं। पर अगर आसमान साफ है तब उस वक्त दो आदमी की शहादत भी काफी नहीं होगी, जब तक कि मुसलसल (निरंतर) खबरें न मिलती रहें।

साढ़े 15 घंटे से भी लंबा होगा रोजा
इस बार रमजान के रोजे रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान लेंगे। मई में रमजान का रोजा 15 घंट 35 मिनट का होगा। पहला रोजा 6.43 बजे शाम के आस-पास खोला जाएगा। (दूसरे जिलों में दो से चार मिनट ईधर उधर हो सकता है) जबकि पहले रोजे की सहरी 3.33 बजे के आस-पास रहेगी। बताया जा रहा है कि करीब 36 साल बाद रमजान उसी मौसम में फिर से पहुंचा है। चूंकि इस्लामिक कैलेंडर में 29 और 30 दिन के महीने होते हैं तो दूसरी ओर अंग्रेजी माह 30 और 31 दिन के होते हैं। ऐसे में स्लामिक कैलेंडर में 10 दिन का अंतर होता है अंग्रेजी कैलेंडर से।

Home / Varanasi / RAMADAN 2018 आज दिखा चांद तो 17 मई से शुरू होगा रमजान, मुफ्ती हारून ने बताए चांद देखने के नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.