scriptरामनवमी पर नौ कन्याओं की ऐसे करें पूजा, मिलेगा लाभ, जानिए कब पड़ रही है अष्टमी और रामनवमी | Ramnavami And Ashtami shubh muhurt 2019 Date puja vidhi kanya Pujan | Patrika News

रामनवमी पर नौ कन्याओं की ऐसे करें पूजा, मिलेगा लाभ, जानिए कब पड़ रही है अष्टमी और रामनवमी

locationवाराणसीPublished: Apr 11, 2019 02:29:48 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

जानिए अष्टमी और नवमी का शुभ मुहूर्त

Ramnavami

Ramnavami

वाराणसी. चैत्र नवरात्रि रामनवमी के दिन समाप्त हो रहा है। इस बार रामनवमी 13 अप्रैल को पड़ रहा है। रामनवमी के दिन माता की महापूजा की जाती है। इस दिन नौ कन्याओं को भोजन कराया जाता है। नवरात्रि के अष्टमी पर शुभ मुहूर्त में मां की पूजा का बहुत ही महत्व है।

अष्टमी का शुभ मुहूर्त
इस बार अष्टमी 13 अप्रैल को है। सुबह आठ बजकर 16 मिनट तक अष्टमी रहेगी। इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। रामनवमी के दिन महाव्रत कर नवरात्रि के पारण किया जाता है रामनवमी के दिन सुबह 8 बजकर 19 मिनट के बाद किसी भी समय कन्या पूजन कर सकते हैं।
रामनवमी पर कन्या पूजन का महत्व
नवरात्रि में रामनवमी का विशेष महत्व होता है। नौ दिन का नवरात्रि व्रत रहने वाले लोग अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन कर व्रत का पारण करें। इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। माता की पूजा करने के बाद नौ कन्याओं की पूजा की जाती है।

यह है कन्या पूजन की विधि-
नौ कन्याओं को आदर के साथ अपने घर पर बुलाएं।
सभी कन्याओं को घर बुलाकर सबसे पहले शुद्ध जल से उनका पैर धुलें और एक स्थान पर आसन लगाकर बैठा दें।
फिर कन्याओं का तिलक कर उन्हें कलावा बांधें।
उसके बाद माता रानी को भोग लगाएं और फिर कन्याओं को भोजन कराएं।
माता रानी को पूड़ी हलवा बहुत पसंद है इसलिए कन्याओं को भोजन में पूड़ी हलवा जरूर दें। क्योंकि इस दिन कन्या मां का रूप होती हैं।
भोजन के बाद सभी कन्याओं को अपनी श्रद्धानुसार कोई उपहार देकर विदा करें।
इसके बाद खुद व्रत का पारण करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो