scriptराष्ट्रीय गौरव से जुड़कर अपनी उपलब्धियों के मूल्यांकन करने का भी पर्व है गणतंत्र दिवस: पंजियार | republic day celebration in varanasi rail mandal | Patrika News
वाराणसी

राष्ट्रीय गौरव से जुड़कर अपनी उपलब्धियों के मूल्यांकन करने का भी पर्व है गणतंत्र दिवस: पंजियार

मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने कहा, आज का दिन हमें अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा भी देता है

वाराणसीJan 26, 2020 / 04:15 pm

Ashish Shukla

republic day

मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने कहा, आज का दिन हमें अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा भी देता है

वाराणसी. 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । परेड में रेलवे सुरक्षा बल सशस्त्र वाहिनी बल,सेंट जान्स एम्बुलेन्स, सिविल डिफेन्स ,भारत स्काउट एण्ड गाइड्स तथा पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल की टुकड़ियों ने भाग लिया ।
परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबन्धक श्री वी.के.पंजियार ने 71वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन हमारा देश गणतंत्र घोषित हुआ था तथा स्वतंत्र भारत का नया संविधान लागू हुआ था । आज का दिन हमें अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा भी देता है । इस दिन न केवल हम उत्सव मनाते हैं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव से जुड़कर अपनी उपलब्धियों का मूल्याँकन भी करते हैं । भारतीय रेल का हिस्सा होने से मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूँ । भारतीय रेल का हर एक कर्मचारी भीषण सर्दी, गर्मी, धूप, बरसात, छुट्टी एवं त्योवहारों के अवसर पर भी बिना रूके निर्वाध गति से कार्य करता है । मैं यह महसूस करता हूँ कि इस तरह का सेवा करने वाला सेना के अलावा कोई दूसरा महकमा नहीं होगा ।
उन्होंने कहा वाराणसी मण्डल यात्री प्रधान मण्डल है और इसी क्रम में मेल व एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों को समय से चलाने के लिए कटिबद्ध है । अतः हमारे समयपालन में सुधार हुआ है एवं इस वर्ष समयपालन का दर 70 प्रतिशत रहा है। श्री पंजियार ने बताया यात्री प्रधान मण्डल होने के कारण वाराणसी मंडल पर इस वर्ष अब तक 5 जोड़ी नई गाड़ियाँ, 38 जोड़ी विशेष गाड़ियाँ तथा 596 अदद अतिरिक्त कोच चलाये गये । माघ मेला-2020 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मण्डल ने महत्वपूर्ण शाही स्नान के दिनों में इलाहाबाद एवं झूसी से दैनिक गाड़ियों के अतिरिक्त 79 जोड़ी अप एवं डाउन मेला स्पेशल चलाने का प्रावधान किया गया है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो