वाराणसी

नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौराः इन मार्गों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

आमजन की सहूलियत के लिए ट्रैफिक पुलिस ने की ये व्यवस्था।

वाराणसीMay 26, 2019 / 05:22 pm

Ajay Chaturvedi

नरेंद्र मोदी

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बनारस आ रहे हैं। प्रधानमंत्री बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। फिर यहां से वह सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। यह उनका अघोषित रोड शो भी होगा। कारण साफ है कि इस लोकसभा के चुनाव में जिन मतदाताओं ने उन्हें रिकार्ड मतों से जीत दिलाई है वो जनता भी सड़क पर उनके स्वागत को होगी। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बड़ी चुनौती होगी। लिहाजा यातायात पुलिस ने उन रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया है जिनसे पीएम को गुजरना है। ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित मार्गों के एवज में वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं जो इस प्रकार हैं…
पुलिस अधीक्षक यातायात, श्रवण कुमार सिंह के अनुसार रूट डायवर्जन इस प्रकार होगा…

1.काली माता मंदिर से कोई वाहन पांडेयपुर फ्लाईओवर के उपर से पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे से पांडेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
2.पांडेयपुर से हुकुलगंज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर, हिमांशु हास्पिटल से मानसिक रोग चिकित्सालय रोड होकर गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।
3.शुभम हास्पिटल तिराहा से कोई वाहन पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
4.अम्बेडकर चैराहा से कोई भी वाहन गोलघर कचहरी की तरफ नहीं छोड़ा जाएगा, इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
5.एलटी कालेज तिराहा से कोई वाहन पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को गोलघर कचहरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
6.गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजश्री स्वीट हाउस रोड से गन्तव्य को भेजा जाएगा।
7.पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड की तरफ कोई भी वाहन जाने नहीं दिया जाएगा।
8.ताड़ीखाना तिराहा से कोई वाहन चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
9.चौकाघाट चैराहा से कोई वाहन ताड़ीखाना/तेलियाबाग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
10.लकड़मंडी तिराहा से कोई भी वाहन चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को चौकाघाट फ्लाइओवर से कैंट की तरफ से भेजा जाएगा।
11.मरीमाई तिराहा से कोई वाहन तेलियाबाग की तरफ नही जाने दिया जाएगा।
12.तेलियाबाग तिराहा से कोई वाहन लहुराबीर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
13.लहुराबीर चौराहा से कोई वाहन तेलियाबाग की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
14.लहुराबीर चैराहा से कोई वाहन कबीरचौरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
15.पिपलानी कटरा से कोई भी वाहन लहुराबीर-कबीरचैरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पियरी, बेनियाबाग की तरफ से डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
16.मैदागिन चैराहा से कोई भी वाहन कबीरचैरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को विशेश्वरगंज से डायवर्ट कर गोलगड्डा की तरफ से निकाला जाएगा।
17.मैदागिन चौराहा से कोई भी वाहन चौक की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
18.गोदौलिया चौराहा से कोई वाहन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
19.रामापुरा चैराहा से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को लक्सा-रेवड़ीतालाब की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
20.विशेश्वरगंज से कोई वाहन बाबा काल भैरव की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को प्रहलादघाट की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें- महाविजय के बाद नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, 03 घंटे काशी में रहेंगे, बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का करेंगे दर्शन

प्रधानमंत्री के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास कार्यक्रम के दौरान गोदौलिया चौराहे से चौक की तरफ एवं मैदागिन चौराहे से चौक की तरफ आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही प्रधानमंत्री के आवागमन से 10 मिनट पूर्व निर्धारित मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण-रूपेण प्रतिबंधित रहेगा।
-.प्रधानमंत्री ऐढ़े गांव स्थित हैलीपैड स्थल से टीएफसी बड़ालालपुर केंद्र जाने के दौरान डायवर्जन

1.रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केंद्र आजमगढ़ रोड अंडर पास-वे से ऐढ़े गांव की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
2.चांदमारी से कोई भी वाहन रिंग रोड-चांदमारी चौकी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
3.चांदमारी चौकी के आगे रिंग रोड के नीचे अंडर पास-वे से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
4.जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टीएफसी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
-.मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के टी0एफ0सी0 बड़ालालपुर केन्द्र से बाबतपुर एयरपोर्ट प्रस्थान के दौरान डायवर्जन/रोकः-
1.जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टीएफसी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
2.चांदमारी चौकी के आगे रिंग रोड के नीचे अंडर पास-वे से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
3.ईसाइ के घर चांदमारी से कोई भी वाहन रिंग रोड-चांदमारी चौकी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
4.रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केंद्र आजमगढ़ रोड अंडर पास-वे से ऐढ़े गांव की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को आजमगढ़ रोड अंडरपास से निकालकर दाहिनी लेन पर भेजा जाएगा, जहां से एक लेन से दोनों तरफ का ट्रैफिक संचालित होगा।
5.हरहुआ तिराहा वाजिदपुर से कोई भी वाहन रिंग रोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को तरना की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
6.गिलट बाजार चैकी से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
7.तरना फ्लाईओवर से कोई वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
8.तरना पुल के नीचे से कोई भी वाहन बाबतपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
9.व्यास मो-/भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
10.हरहुआ फ्लाइओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।
11.बाबतपुर पुलिस चौकी चैराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
12.शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जाएगा।
नोटः-
1- मरीजों के वाहन एवं शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
2- समस्त प्रकार के वाहन पास दिनांक 27 मई को निरस्त रहेंगे।

 

Home / Varanasi / नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौराः इन मार्गों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.