script

नगर निगम उपचुनाव में सपा ने जीत हासिल कर बचाई अपनी सीट, भाजपा-कांग्रेस को तगड़ा झटका

locationवाराणसीPublished: Jan 16, 2020 01:51:46 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

भाजपा पांचवें स्थान परसपा प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी विजयी

समाजवादी पार्टी के नेता जीत के बाद जश्न मनाते

समाजवादी पार्टी के नेता जीत के बाद जश्न मनाते

वाराणसी. नगर निगम के वार्ड नंबर 66 सरैंया में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। सपा प्रत्याशी शफीकुज्जमा अंसारी ने निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय राज खान को 194 मतों से पराजित किया। शफीकुज्ज्मा अंसारी को कुल 1752 वोट मिले।
ये भी पढें- UP कांग्रेस की गुटबाजी खत्म करने में प्रियंका गांधी पूरी तरह नाकाम

बता दें कि निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 66 पर समाजवादी पार्टी के मौलवी रियाजुद्दीन अंसारी ने कब्जा किया था। हाल ही में सपा पार्षद अंसारी के निधन से रिक्त पद के लिए गत 14 जनवरी को मतदान हुआ था और गुरुवार 16 जनवरी को मतगणना हुई। इस उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अंसारी के पुत्र शफीकुज्जमा अंसारी बाबू को अपना प्रत्याशी बनया था। वहीं कांग्रेस ने रियाजुद्दीन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
गत 26 दिसंबर को बाजे-गाजे के साथ सपा ने अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद पार्टी पूरे जोश ओ खरोश के साथ जुटी रही। वहीं कांग्रेस गुटबाजी में ही परेशान रही। नतीजा सामने है।
यही हाल भजापा का रहा पार्टी प्रत्याशी सिराजुद्दीन 408 मत पाकर 5वें नम्बर पर रहे।

सभी प्रत्याशियों को मिले मत

कांग्रेस नुरुल हसन 538 मत
सपा सफिकुज्जमा 1752 मत (विजय)
भाजपा सिराजुद्दीन 412 मत
मीम जब्बार 1234 मत
निर्दल राज खान 1558 मत
नोटा 46 मत

ट्रेंडिंग वीडियो