उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ईवीएम एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का नियम है। हर दल को इसकी सूचना देने होती है। उस वक्त चुनाव आयोग ने भी गलती मानी थी। अफसरों पर कार्रवाई की बात भी कही थी। लेकिन शासन के इशारे पर समाजवादी कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया। इतना ही नहीं 600 से ज्यादा अज्ञात लोगो पर मुकदमा है ताकि उन्हें जब-तब फंसाया जा सके। कहा कि यूपी सरकार जाति-धर्म के आधार पर भेद-भाव कर रही है।
सपा सुप्रीमों ने कहा कि बीजेपी ने पिछड़ों, दलितों और मुसलमानों के अधिकार छीने। उन्हें रह-रह कर सैफई याद आता है। सपा के काम-काज पर कहा कि हमारी सरकार ने काम न किया होता तो पीएम हर्कुलिस से नहीं उतर पाते।
आजम खान के मसले पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है। कानूनी मदद हो या अन्य कोई, पार्टी हर मदद करने को तैयार है।
शिवपाल यादव पर बोले वो एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वो क्या करते हैं ये उनका मसला है। उन्हें इसका पूरा अघिकार है। बीजेपी ने रुपया इतना कमजोर कर दिया कि डालर भाग रहा
अखिलेश बोले, पुलिस दबिश के बहाने जाए और किसी की मौत हो जाए क्या यही राम राज्य है? पुलिस को किसने अधिकार दिया कि घर में मारपीट करे। पुलिस की पिटाई से बेटी की जान गई। सपाजन पीड़ित परिवार की मदद करेंगे।