scriptSatish Kaushik told Kashi the city of the wise | काशी को बताया था सतीश कौशिक ने ज्ञानियों का शहर, गंगा आरती देख हुए थे अभिभूत | Patrika News

काशी को बताया था सतीश कौशिक ने ज्ञानियों का शहर, गंगा आरती देख हुए थे अभिभूत

locationवाराणसीPublished: Mar 09, 2023 01:09:04 pm

Submitted by:

Patrika Desk

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देख सतीश कौशिक ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक नगरी को और पावन कर दिया है।

Satish Kaushik
Satish Kaushik
बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर और फिल्म -निर्देशक सतीश कौशिक गुरुवार की सुबह गुङगांव में देहांत हो गया। वो 67 वर्ष के थे। सतीश कौशिक साल 2021 में दो बार काशी आये थे। उन्होंने काशी को ज्ञानियों का शहर बताया था और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखी थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.