काशी को बताया था सतीश कौशिक ने ज्ञानियों का शहर, गंगा आरती देख हुए थे अभिभूत
वाराणसीPublished: Mar 09, 2023 01:09:04 pm
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देख सतीश कौशिक ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक नगरी को और पावन कर दिया है।


Satish Kaushik
बॉलीवुड के लिजेंड्री एक्टर और फिल्म -निर्देशक सतीश कौशिक गुरुवार की सुबह गुङगांव में देहांत हो गया। वो 67 वर्ष के थे। सतीश कौशिक साल 2021 में दो बार काशी आये थे। उन्होंने काशी को ज्ञानियों का शहर बताया था और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखी थी।