वाराणसी

22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का सोमवार, जानिए श्रावण मास की शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

सावन की शिवरात्रि का है खास महत्व, पूजा करने से होता है लाभ

वाराणसीJul 18, 2019 / 04:42 pm

sarveshwari Mishra

Sawan Shivratri

वाराणसी. साल में कुल 12 शिवरात्री आती है जिसमें महाशिवरात्रि और सावन की शिवरात्रि दो खास होती है। हर साल की तरह इस साल भी सावन की शिवरात्री 30 जुलाई को मनाई जाएगी। सावन की शिवरात्रि का सबसे ज्यादा महत्व होता है। सावन के महीने में कुल चार सोमवार पड़ेंगे जो शिवभक्तों के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपको बता दें कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है।
 

सावन शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त-
सावन शिवरात्रि यानी 30 जुलाई को शिव पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9:10 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होगा।

 

इस दिन है सावन की शिवरात्रि
सावन की शिवरात्रि मंगलवार, 30 जुलाई से पड़ रही है। इस दिन शिव जी को जल चढ़ाने और रुद्राभिषेक करने से वह जल्‍द प्रसन्‍न होते हैं।
 

इस दिन पड़ेगा सावन का सोमवार
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को होगा।
सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को होगा।
सावन का तीसरा सोमवार 05 अगस्त को होगा।
सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त को होगा।
सावन के अंतिम दिन ही स्वतंत्रतता दिवस और रक्षाबंधन 2019 भी मनाया जाएगा।
 

सावन की शिवरात्रि पूजा विधि
सावन की शिवरात्रि इस बार मंगलवार को पड़ रहा है। मंगलवार को मां पार्वती की पूजा करने से जीवन मंगलमय बनता है। जिससे संतान, धन और मोक्ष की प्राप्ति होती है। अगर आप शिवरात्रि की पूजा करना चाहते हैं तो इस दिन सुबह उठ कर स्‍नान कर के मन को पवित्र कर लें। घर पर या मंदिर में शिव जी की पूजा करें और शिव जी के साथ माता पार्वती और नंदी गाय को पंचामृत जल अर्पित करें। ऐसा करने के बाद शिवलिंग पर ऊपर बताई हुई सामग्रियों को एक एक कर के शिव मंत्र :ॐ नमः शिवाय के जाप के साथ चढ़ाते जाएं। शिवलिंग पर आप दूध के साथ जल, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर और भांग आदि का भी अभिषेक करें।

Home / Varanasi / 22 जुलाई से शुरू हो रहा सावन का सोमवार, जानिए श्रावण मास की शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.