Sawan Special : महादेव की नगरी में महाकाल के कुर्ते की धूम, राजस्थान के कपड़े को काशी में मिल रहा आकार
वाराणसीPublished: Jul 05, 2023 06:44:40 pm
Sawan Special : सावन शुरू होते ही काशी में महादेव के भक्त महाकाल लिखे कुर्तों में दिखाई देने लगे हैं। वहीं कांवरिये भी इन कुर्तों में सड़कों पर टहलते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान के कपड़ों से तैयार ये कुर्ते काशी की इस खास दुकान पर मिल रहे हैं जिन्हे खरीदने की होड़ लगी हुई है।


Varanasi Sawan Special
Sawan Special : महादेव की नगरी में सावन की धूम है। भक्त गंगा स्नान कर विश्वनाथ के दरबार में जल चढ़ा रहे हैं। पूरी काशी में बोल-बम के नारों से गूंज रही है। इसी के बीच भक्तों के बीच द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल के भी चर्चे हैं और यह चर्चा काशी में है। इसका कारण है काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट के पास मिलने वाले राजस्थानी कपड़ों के कुर्ते जिनपर महाकाल और महादेव की प्रिंट है। सावन में इनका क्रेज बढ़ गया है। हर वर्ग के लोग इस कुर्ते को लेने आ रहे हैं साथ ही विदेशी भी इसे खासा पसंद कर रहे हैं। काशी की दशाश्वमेध इलाके में स्थित शान्ति हैंडीक्राफ्ट पर इस समय इसकी डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में patrika.com ने इस कुर्ते की सिलाई, कपड़े और इसकी लागत पर विस्तार से बात की। पेश है स्पेशल रिपोर्ट...