scriptSBI ग्राहक के लिए बुरी खबर, एक दिन में ATM से निकाल सकते हैं बस इतने रूपये | SBI daily atm withdrawal limit to rs 20000 | Patrika News
वाराणसी

SBI ग्राहक के लिए बुरी खबर, एक दिन में ATM से निकाल सकते हैं बस इतने रूपये

धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए लगा यह नियम

वाराणसीOct 01, 2018 / 03:11 pm

sarveshwari Mishra

SBI ATM

SBI ATM

वाराणसी. भारतीय स्टेट बैंक ने ATM से हर दिन निकालने वाले अधिकतम रूपये की सीमा को आधा कर दिया है। अब भारतीय स्टेट बैंक से ग्राहक एक दिन में सिर्फ 20000 रूपये निकाल सकेंगे। पहले यह सीमा 40000 रूपये की थी। ATM की निकासी की यह सीमा सिर्फ SBI डेबिट कार्ड की क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड वालों के लिए ही है।

धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए लगा यह नियम
ठगी की घटनाओं को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने यह कदम उठाया है। ATM धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं को रोकने और डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है। आने वाले महीने त्याहारों के हैं ऐसे में एटीएम का इस्तेमाल लोग अधिक करेंगे।
एटीएम से ट्रांजेक्शन लिमिट कम करना इसलिए भी लोगों को परेशान कर सकता है, क्योंकि देश में अभी भी डिजिटल ट्रांजेक्शन गति नहीं पकड़ रही है। हालांकि, सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है। लेकिन इसक बावजूद देश में कैश की मांग लगातार बढ़ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो