scriptभीषण गर्मी व लू के चलते स्कूलों में छुट्टी | School closed Due to heat in Varanasi | Patrika News

भीषण गर्मी व लू के चलते स्कूलों में छुट्टी

locationवाराणसीPublished: May 10, 2019 02:42:22 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

डीएम सुरेंद्र सिंह ने जारी किया आदेश।

भीषण गर्मी और स्कूली छात्र

भीषण गर्मी और स्कूली छात्र

वाराणसी. लगतार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड से संचालित स्कूल-कॉलेजों पर लागू होगा।

डीएम सुरेंद्र सिंह के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जय सिंह ने कहा है कि भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आसीएसई से संचालित नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि केवल मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, ईप्रअ उपस्थित रह कर बूथ की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रोजाना अपने खंड शिक्षा अधिकारियों के संपर्क में रह कर उनके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
बता दें कि हाल के अप्रैल से ही बनारस का तापमान 45 डिग्री के आसपास चल रहा है। पछुवा हवा चलने के कारण लू भी तेज चल रही है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल से आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञानियो की मानें तो यह स्थिति अभी कायम रहनी है। लिहाजा डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो