scriptयूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, जानिये क्या-क्या रहेगी व्यवस्था | Schools Reopen in Uttar Pradesh From 19th October | Patrika News

यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, जानिये क्या-क्या रहेगी व्यवस्था

locationवाराणसीPublished: Oct 11, 2020 09:13:49 am

अभिभावक की लिखित सहमति से ही स्कूल आएंगे छात्र
स्कूल न आकर घर से ऑनलाइन क्लास करने पर भी माने जाएंगे प्रजेंट

school.jpg

School

वाराणसी. कोरोना महामारी के चलते इस साल शैक्षिक सत्र बुरी तरह से प्रभावति हुआ है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद रखा। धीरे-धीरे अनलाॅक 5 तक पहुंचने पर अब सात माह बाद स्कूल खोले जाने का आदेश दे दिया गया है। 19 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में कुछ पाबंदियों के साथ स्कूल खोले जाने का आदेश सरकार ने दिया है। हालांकि अभी पहले चरण में केवल 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को ही खोला जाएगा। पर छात्र स्कूलों में तभी आ सकेंगे जब उनके अभिभावक लिखित सहमति देंगे। यही नहीं छात्र स्कूल आने के बजाय घर से ही ऑनलाइन क्लास कर लेंगे तब भी उन्हें प्रजेंट मान लिया जाएगा। स्कूलों में संक्रमण से बचाव के लिये सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।

 

इन गाइड लाइन्स के तहत चलेंगे स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो