सर्वकालिक गर्मी के रिकार्ड से महज .2 डिग्री सेल्सियस की है कमी गर्मी का आलम ये है कि पारा 45. 2 डिग्री सेल्लिसय तक पहुंच गया है, जो सर्वकालिक (ऑल टाइम रिकार्ड) रिकार्ड से महज 0.2 डिग्री सेल्सियस ही कम है। यानी सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा। इस तरह पारे ने 70 साल के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। सोमवार का दिन अब तक सर्वाधिक गर्म दिन रिकार्ड किया गया।
मंगलवार को पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि मंगलवार को पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐेसे में मौसम विज्ञानी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि बहुत जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकलें। निकलें भी तो पूरे शरीर को ढक कर निकलें। खाना खा कर और भर पेट पानी पी कर निकलें। बाहर धूप में खड़े हो कर न कुछ खाएं न पीएं।
दो-तीन दिन बाद तेज हवा संग हो सकती है बारिश मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दो दिन तक तो हालात ऐसे ही बने रहेंगे। आसमान साफ रहेगा। लेकिन उसके बाद बनारस में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव की मानें तो पछुआ और पुरवा दोनों ही हवाएं सक्रिय हैं। पुरवा हवा के कारण 21 अप्रैल तक जिले में गरज-चमक के संग बारिश हो सकती है। इससे कुछ हद तक राहत मिल सकती है। लेकिन इसके बाद उमस वाली चिपचिपी गर्मी शुरू होगी, जो कि इससे ज्यादा परेशान कर सकती है।