scriptPM Modi की जनसभा में काशी के चुनिंदा खिलाड़ी और स्पोर्ट्स प्रमोटर भी रहेंगे मौजूद, CM Yogi ने दिया निर्देश | Selected players and sports promoters of Kashi will also be present in PM Modi public meeting | Patrika News

PM Modi की जनसभा में काशी के चुनिंदा खिलाड़ी और स्पोर्ट्स प्रमोटर भी रहेंगे मौजूद, CM Yogi ने दिया निर्देश

locationवाराणसीPublished: Jul 05, 2022 07:25:38 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

CM Yogi Adityanath ने PM Modi के सात जुलाई के प्रस्तावित काशी दौरे के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश दिए। इस दरौन उन्होंने कहा कार्यक्रम की माइक्रो लेवल प्लानिंग की जाय। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल से जुड़े प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया। फिर श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर लखनऊ लौट गए।

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने मंच से सभा स्थल का मुआयना और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते सीएम योगी

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने मंच से सभा स्थल का मुआयना और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते सीएम योगी

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को वाराणसी आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 7 जुलाई को काशी दौरे की चल रही तैयारियों का हाल जाना। वो खुद कई कार्यक्रम स्थल पर गए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की माइक्रो लेवल प्लानिंग करने का निर्देश दिया। कहा सुरक्षा के मुकम्मल एवं चाक-चौबंद इंतजाम हो। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। गर्मी का मौसम है लिहाजा पेयजल की समुचित व्यवस्था हो, लेकिन प्लास्टिक के बोतल आदि कतई इस्तेमाल न हो। उन्होंने पीएम की जनसभा में जिले के खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स प्रमोटरों को खास तौर से आमंत्रित करने का निर्देश दिया।
पीेएम के कार्यक्रम स्थल का मुआयना करते सीएम योगी आदित्यनाथ
स्टेडियम में बुलाए जाएं खिलाड़ी, ऐतिहासिक लगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल से जुड़े प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया। प्रमुख सड़कों के साथ-साथ पूरे शहर की अच्छी साफ सफाई व्यवस्था कराने को नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, रुद्राक्ष व डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सांस्कृतिक दल से संस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बारिश की आशंका के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री का विधानसभा निर्वाचन के बाद ये वाराणसी का पहला दौरा है, ऐसे में ये ऐतिहासिक होनी चाहिए।
हेलीकॉप्टर से उतरते योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ का किया दुग्धाभिषेक
रुद्राक्ष व संपूर्णानंद स्टेडियम का किया निरीक्षण, काशी विश्वनाथ का किया पूजन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हेलीपैड पर आए और वहां से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन एवं डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में आयोजित विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा जनसभा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।
रुद्राक्ष व संपूर्णानंद स्टेडियम का किया निरीक्षण

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हेलीपैड पर आए और वहां से सीधे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन एवं डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में आयोजित विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा जनसभा कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो