scriptवाराणसी के सेनापति बनकटी हनुमान जी के मंदिर में जाना मुश्किल 3 दिन से बह रहा सीवर | Sewer water flowing in front of famous Banakati Hanuman temple | Patrika News

वाराणसी के सेनापति बनकटी हनुमान जी के मंदिर में जाना मुश्किल 3 दिन से बह रहा सीवर

locationवाराणसीPublished: Jun 20, 2019 07:01:58 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

सीवर लाइन है ध्वस्त, अक्सर बहता रहता है गंदा पानीमंदिर प्रवेश से पूर्व इस गंदे पानी से हो कर गुजरना दर्शनार्थियों की मजबूरी

बनकटी हनुमान जी के मंदिर के सामने सीवर का पानी

बनकटी हनुमान जी के मंदिर के सामने सीवर का पानी

वाराणसी . ये है धर्म नगरी। काशी विश्वनाथ, काशी के कोतवाल काल भैरव के साथ ही काशी के सेनापति के नाम से विख्यात हैं बनकटी हनुमान जी। इनका मंदिर है दुर्गामंदिर के पीछे। यहां की सीवर लाइन ध्वस्त है। अक्सर सीवर का गंदा पानी मंदिर के ठीक सामने बहता रहता है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इधर तीन दिनों से मंदिर में जाना मुश्किल हो गया है।
Sewer <a  href=
water flowing in front of famous Banakati Hanuman temple” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/20/sewer_water_flowing_in_front_of_famous_banakati_hanuman_temple-2_4734195-m.jpg”>बनकटी हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर पिछले 3 दिनों से सीवर जाम होने से सीवर का गंदा पानी मंदिर के मुख्य द्वार पर बह रहा है। इससे दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र ने बताया कि सीवर जाम होने से सीवर का गंदा पानी, मल मूत्र, मंदिर के ठीक सामने बह रहा है लेकिन नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह सीवर का पानी पिछले मंगलवार से वह रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में जो दर्शन पूजन करने जा रहे हैं वह सीवर के इस गंदे पानी से आने जाने को मजबूर हैं। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो