script

सीएम योगी ने शहीद रमेश यादव की पत्नी को सौंपा नियुक्ति पत्र, कलेक्ट्रेट में इस पद पर मिली तैनाती

locationवाराणसीPublished: Mar 07, 2019 12:46:43 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

बड़गाम में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद विशाल यादव की पत्नी माधवी पांडेय को लखनऊ में दी जाएगी नियुक्ति
 

सीएम योगी ने शहीद रमेश यादव की पत्नी को सौंपा नियुक्ति पत्र, कलेक्ट्रेट में इस पद पर मिली तैनाती

सीएम योगी ने शहीद रमेश यादव की पत्नी को सौंपा नियुक्ति पत्र, कलेक्ट्रेट में इस पद पर मिली तैनाती

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव की पत्नी रेनू यादव को लखनऊ में बुधवार को नियुक्ति पत्र सौंपा। रेनू यादव को वाराणसी कलेक्ट्रेट में कनिष्ट सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई है। वहीं दूसरीओर बड़गाम में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद विशाल यादव की पत्नी माधवी पांडेय को शासन ने लखनऊ में ही नियुक्ति देने की सहमति दे दी गई है। माधवी पांडेय ने लखनऊ में ही नियुक्ति देने की मांग शासन के सामने रखी थी। जिसे शासन ने स्वीकार कर लिया।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहीदों के परिवार से आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की थी। साथ ही इस संबंध में जिलाधिकारी के नियुक्ति का अधिकार भी दिया था। इसी संबंध में सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहीद रमेश यादव की पत्न रेनू यादव को मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। रेनू यादव को वाराणसी कलेक्ट्रेट में सहायत कनिष्ट के पद पर नियुक्त किया गया है। वही दूसरी ओर बड़गाम में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद विशाल यादव की पत्नी माधवी पांडेय ने लखनऊ में नियक्ति देने की इच्छा जाहिर करते हुए लखनऊ में नियुक्ति देने का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी के पत्र पर शासन ने माधवी पांडेय को लखनऊ में नियुक्ति देने पर सहमति दे दी है। हालाकिं, उन्हें किस पद पर तैनाकी दी जाएगी अभी यह तय नहीं हो सका है।

ट्रेंडिंग वीडियो