scriptShock to Uttar Pradesh government NGT bans Varanasi tent city | उत्तर प्रदेश सरकार को झटका, वाराणसी टेंट सिटी पर NGT ने लगाई रोक | Patrika News

उत्तर प्रदेश सरकार को झटका, वाराणसी टेंट सिटी पर NGT ने लगाई रोक

locationवाराणसीPublished: Sep 21, 2023 07:13:00 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने वाराणसी में गंगा किनारे बनने वाली टेंट सिटी पर रोक लगा दी है। टेंट सिटी को लेकर 30 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार के काम पर रोक लगाईं गयी है।

Shock to Uttar Pradesh government NGT bans Varanasi tent city
Varanasi tent city

Varanasi News : अध्यात्म और संस्कृति के शहर बनारस में गंगा के पर बनने वाली टेंट सिटी के कार्यों पर ब्रेक और इसकी परिकल्पना और निर्माण पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। एक मुकदमें में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT ) कोर्ट ने आदेश देते हुए इस टेंट सिटी के निर्माण को अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इसके अलावा अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की है जिससे अब टेंट सिटी का निर्माण कार्य नहीं होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.