उत्तर प्रदेश सरकार को झटका, वाराणसी टेंट सिटी पर NGT ने लगाई रोक
वाराणसीPublished: Sep 21, 2023 07:13:00 pm
Varanasi News : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने वाराणसी में गंगा किनारे बनने वाली टेंट सिटी पर रोक लगा दी है। टेंट सिटी को लेकर 30 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार के काम पर रोक लगाईं गयी है।


Varanasi tent city
Varanasi News : अध्यात्म और संस्कृति के शहर बनारस में गंगा के पर बनने वाली टेंट सिटी के कार्यों पर ब्रेक और इसकी परिकल्पना और निर्माण पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। एक मुकदमें में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT ) कोर्ट ने आदेश देते हुए इस टेंट सिटी के निर्माण को अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इसके अलावा अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की है जिससे अब टेंट सिटी का निर्माण कार्य नहीं होगा।