संख्या में चार गुना इजाफा बाबा के नए स्वरुप के बाद दर्शनार्थियों की संख्या में चार गुना इजाफा हुआ है। पर्व-त्योहारों और अवकाश पर भी खूब दर्शनार्थी आ रहे हैं। मंदिर के आंकड़ों पर गौर करें तो, नव वर्ष के पहले दो दिन में करीब 5.50 लाख दर्शनार्थी आए थे।
यह भी पढ़ें
Bulldozer Action In UP : बुलडोजर एक्शन पर फिलहाल रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, यूपी सरकार से 3 दिन में मांगा जवाब
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी विश्वनाथ धाम के नव्य परिसर का दिसंबर 2021 में लोकार्पण हुआ। इससे पहले सामान्य दिनों में रोजाना 10-15 हजार श्रद्धालु आते थे। अब यह संख्या 30-35 हजार तक पहुंच चुकी है। बाबा का गर्भगृह स्वर्णिम होने के बाद यह संख्या और भी बढ़ी है। साथ ही आरती-अनुष्ठान की बुकिंग बढ़ी है तो स्मृति चिह्न और प्रसाद ने भी आय बढ़ा दी है। यह भी पढ़ें
Indian Railways : खुशखबर, हरिद्वार के लिए 19 जून से चलेगी स्पेशल ट्रेन
वित्तीय वर्ष आय करोड़ - 2019-2020-27- 2020-21-10.50
- 2021-22-14 स्वर्णिम हो गया गर्भगृह बाबा का गर्भगृह स्वर्णिम कर दिया गया है। दक्षिण भारत के एक श्रद्धालु ने इसके लिए सोना दान किया। भीतरी दीवारों पर सोने की परत चढ़ गई है अब बाहरी दीवारों पर इसे चढ़ाया जा रहा है।