scriptजन्माष्टमी पर ऐसे करे श्री कृष्ण का श्रृंगार | Patrika News
वाराणसी

जन्माष्टमी पर ऐसे करे श्री कृष्ण का श्रृंगार

7 Photos
7 years ago
1/7
प्रात:काल स्नान करके घर स्वच्छ कर लड्डू गोपाल की मूर्ति को चांदी अथवा लकड़ी के पटिए पर स्थापित करे।
2/7
श्री कृष्ण को पीले रंग के वस्त्र को धारण कराए। पीले रंग के वस्त्र कृष्ण को बहुत पसंद है इसी लिए उन्हें पीताम्बर धारी भी कहा जाता है।
3/7
श्रृंगार में फूलों का खूब प्रयोग करें।
4/7
आप श्री कृष्ण पर पीले फूल चढ़ा सकते हैं।
5/7
वैजयंती के फूल कृष्ण जी को अर्पित किये जाएं तो सर्वोत्तम होगा।
6/7
गोपी चन्दन और चन्दन की सुगंध भी श्री कृष्ण को बहुत पसंद है।
7/7
श्री कृष्ण के श्रृंगार में इस बात का ध्यान रखें कि वस्त्र से लेकर गहनों तक कुछ भी काला नहीं होना चाहिए।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.