scriptगठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव का आरोप, सत्ता के दबाव में काम कर रहा प्रशासन | SP candidate Shalini allegations varanasi administration in pressure | Patrika News

गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव का आरोप, सत्ता के दबाव में काम कर रहा प्रशासन

locationवाराणसीPublished: May 17, 2019 03:48:52 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

प्रत्याशी शालिनी यादव ने जो कहा-सपा का इंटरनेट तक कर दिया ब्लॉक-सत्ता पक्ष की प्रचार सामग्री से पटा शहर से लेकर गांव तक- हम लोगों के प्रचार पर लगातार लगाई जा रही बंदिश-भयभीत है भाजपा, जीत रहा है गठबंधन

शालिनी यादव

शालिनी यादव

वाराणसी. अंतिम चरण के मतदान के लिए जब अब से कुछ देर बाद प्रचार का शोर थमने वाला है, ऐसे वक्त में गठबंधन से सपा प्रत्याशी शालिनी यादव ने वाराणसी प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि समाजवादी पार्टी के इंटरनेट की सेवा तक रोक दी गई है। हमारे पोर्टल पर फोटो की लोडिंग अपलोडिंग तक नहीं हो रही है।
शालिनी यादव ने कहा कि जिला प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही। वह केंद्र व राज्य सरकार के दबाव में है। सपा-बसपा को सभा करने की इजाजत नहीं है। उधर नरेंद्र मोदी सरकार की पूरी कैबिनेट, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम जैसे तमाम मंत्री, सांसद व विधायक बनारस में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उन पर किसी तरह की बंदिश नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह सब साबित करता है कि भाजपा बुरी तरह से डर गई है। इस बार बनारस इतिहास रचने जा रहा है। पूर्वांचल की 13 में से ज्यादातर सीटों पर गठबंधन अपना झंडा फहराने जा रहा है। इसमें वाराणसी भी शामिल है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बनारस में गठबंधन प्रत्याशी को हर वर्ग, हर समुदाय, हर जाति का समर्थन हासिल हो रहा है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो