Varanasi News: सपा जिलाध्यक्ष का बेतुका बयान, बोला - अपनी ही पार्टी को बताया ‘जमीन हड़पने वाली सरकार’
वाराणसीPublished: May 26, 2023 04:43:52 pm
Varanasi News: वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष कुछ दिनों पहले किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे थे, वहां भाजपा पर जुबानी हमले में अपने ही पार्टी को गुंडई और जमीन हड़पने वाली सरकार बता दी।
Varanasi News: वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष का बयान जब आया तो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्क्ड़ कुछ दिन पहले किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे थे, वहां भाजपा पर जुबानी हमले के समय खुद की ही पार्टी को गुंडई और जमीन हड़पने वाली सरकार बताया। सुजीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल वायरल हो रहा हैं। हालाँकि वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।