सपा नेता ने निषादराज और माता सीता पर की थी टिप्पणी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास यादव ने रविवार को नौका विहार के दौरान निषादराज और माता सीता पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। वो जब निषादराज और माता सीता को लेकर टिप्पणी कर रहे थे तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देकते वीडियो वायरल हो गया।
सपा नेता ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता विकास यादव ने अपनी अमर्यादित टिप्पणी वाला वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। विकास ने भविष्य में ऐसा न करने का वादा भी किया। सपा नेता ने कहा, अनायास और गलती से उनके मुंह से ऐसी टिप्पणी निकल गई। मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं खुद भी ईश्वर में आस्था रखता हूं। भविष्य में ऐसी गलती कभी नही करेंगे।
माफी नहीं, सख्त कार्रवाई हो सोमवार को वीडियो देखने-सुनने के बाद ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एएसपी डॉ. अनिल कुमार को शिकायती पत्र दिया। मांग की कि ऐसे मामलों में माफी नहीं मिलनी चाहिए बल्कि आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। समर्थकों के साथ एएसपी दफ्तर पहुंचे विधायक विपुल ने कहा कि सपा नेता की मानसिकता दूषित हो गई है।