राजनीतिज्ञों को प्रताड़ित करने को है ईडी जौनपुर जाते समय बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचालिक बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हमेशा विपक्षियों और राजनीतिक लोगों को प्रताड़ित करने के लिए ईडी का सहारा लेती है। ये कोई नई बात नहीं है। भाजपाजनों का धर्म स्वार्थ पर टिका है। उन्होंने सवाल कि किया कि आखिरकार दूध पर टैक्स क्यों?
चाचा शिवपाल लोहिया और जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों-विचारों को एजेंडे में शामिल करें शिवपाल यादव पर बोले, शिवपाल रहेंगे तो चाचा ही। उन्हें समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा था। अब वो आजाद हैं। अब उनके पास मौका है कि वो जो डॉ राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के विचारों, सिद्धातों की वकालत करते हैं उसे अपनी पार्टी के एजेंडे में शामिल करें। फिर जिससे उनका मन भरे, जहां सम्मान मिले वहां रहें।
ओपी राजभर में आ गई है दूसरे की आत्मा अखिलेश ने सुहेलदेप भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर के एसी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके अंदर किसी दूसरे पार्टी की आत्मा आ गई है। उन्हें झड़वाना-फुंकवाना होगा तभी ठीक होंगे। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर कहा कि जो बीजेपी को खुश रखेगा, उन्हीं को सुरक्षा मिलेगी।
अग्निवीर में 22 करोड़ के बजाय कुछ लाख को मिली नौकरी सपा सुप्रीमों ने बताया कि दिल्ली की एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि 22 करोड़ युवाओं को अग्निपथ योजना भर्ती देनी थी, मगर कुछ लाख युवाओं को ही नौकरी मिली। बनारस, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर समेत पूर्वांचल के ही अधिकतर युवाओं की फौज में हिस्सेदारी है। भारतीय जनता पार्टी के वो लोग जो सबसे पहले भारत माता की जय बोलते हैं। फिर अग्निपथ लाकर युवाओं को प्रताड़ित करते हैं।