जय भवानी के जयघोष से गूंज उठी काशी, महानाट्य 'जाणता राजा' का मंचन शुरू
वाराणसीPublished: Nov 21, 2023 10:45:14 pm
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य का मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। इस महानाट्य का शुभारंभ सिक्किम के राज्यपाल डॉ लक्ष्मण आचार्य ने किया। इस दौरान महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज और केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे। महानाट्य के मंचन के पहले भगवती स्वरूप मां तुलजा भवानी की भव्य आरती के दौरान जय भवानी हर हर महादेव के जय घोष से समूची काशी गूंज उठी।


काशी में शुरू हुआ महानाट्य जाणता राजा का मंचन
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में मंगलवार को जय भवानी का जयघोष गुंजायमान रहा। मौका था काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर मैदान पर मराठी के लेखक बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे द्वारा रचित महानाट्य जाणता राजा के मंचन का, जो मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुआ। इस महानाट्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी को दर्शाया गया है जिसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट और बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार मंगलाचरण के बीच मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद किया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर धाम मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा और वेंकटरमन त्रिपाठी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।