scriptछात्रनेता को मिली हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, छात्रों ने निकाला जुलूस | Student leader Rahul Raj statement after get Anticipatory bail | Patrika News

छात्रनेता को मिली हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, छात्रों ने निकाला जुलूस

locationवाराणसीPublished: Dec 07, 2019 06:54:48 pm

Submitted by:

Devesh Singh

कहा साजिश के तहत दर्ज कराया गया था मुकदमा, लड़ते रहेंगे न्याय मिलने तक लड़ाई

Student leader Rahul Raj

Student leader Rahul Raj

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज को अग्रिम जमानत मिल गयी है। शनिवार को छात्रनेता ने पराड़कर भवन में मीडिया के सामने अपना पक्ष रहा। इसके बाद जब कचहरी पहुंचे तो छात्रों ने उन्हें फूल-माला से लाद कर जुलूस निकाला। बताते चले कि परिसर में १७ नवम्बर को मारपीट व फायरिंग की घटना में छात्रनेता व उसके सहयोगियों के खिलाफ सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमे से कुछ लोग गिरफ्तार होकर जेल गये थे।
यह भी पढ़े:-UP College में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी, 19 दिसम्बर को होगा मतदान
छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज पर भी इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज था लेकिन हाईकोर्ट ने छात्रनेता को अग्रिम जमानत दी है। कचहरी में छात्रनेता राहुल राज ने मीडिया को बताया कि यह जनता का प्यार है। परिसर में गोलीकांड में सांासद व विधायक के कहने पर मेरे उपर आरोप लगाये थे लेकिन उच्च न्यायालय ने सच्चाई को समझा और न्याय किया। कहा कि मैं अन्याय के खिलाफ लड़ता आया हू और आगे भी मेरी लड़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े:-उन्नाव घटना से सहमे एक अभिभावक अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे स्कूल, बेटी ने लगाये यह पोस्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो