scriptsunil shetty reached varanasi and visited baba vishwanath temple | माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष…कशी में कुछ इस अवतार में दिखे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी | Patrika News

माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष…कशी में कुछ इस अवतार में दिखे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी

locationवाराणसीPublished: Sep 22, 2023 08:09:52 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा की।

sunil shetty reached varanasi and visited baba vishwanath temple
श्री काशी विश्वनाथ धाम में आए सुनील शेट्टी ने बाबा विश्वनाथ की विधिवत आराधना की। आए दिन कोई न कोई वीआईपी दर्शन-पूजन के बाबा के धाम पहुंचता रहता है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। माथे पर तिलक लगाकर और गले में रुद्राक्ष डाल अभिनेता ने विधिवत पूजा-अर्चना की तो इस दौरान उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को परेशान दिखे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.