11 दिन में 70 फीसद किशोर व युवा संक्रमित बीएचयू लैब से मिलने वाली रिपोर्ट पर गौर फरमाएं तो पता चलेगा कि पिछले 10-11 दिनों में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ा है उसमें 70 फीसद युवा और किशोर वय कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं बुजुर्गों की तादाद 11 फीसद तो प्रौढ़ 13 फीसद संक्रमित हुए हैं।
बूस्टर डोज का कमाल बचा रहा बुजुर्गों को इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है अव्वल तो बुजुर्गों ने कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लेने के साथ ही बूस्टर डोज भी लिया है जिसके चलत वो सुरक्षित हैं। लेकिन युवा और किशोरों में वायरस से लड़ने की क्षमता में गिरवाट आई है। एंटीबॉडी कम हुआ है। ऐसे में वो ज्यादा संक्रमित हो रह हैं। दूसरे उनका बाजार में मूवमेंट भी ज्यादा होता है। ऐसे में बाजार में जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है, जैसी भीड़ सड़कों पर दिख रही है। उसमें सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आती। ये भी बड़ा कारण है युवाओं और किशोरो के संक्रमित होन का।
10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ सौ पार बीएचयू लैब की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिन में 16 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 109, 41 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 22 तथा 60 से ऊपर के वाले महज 19 उम्रदराज लोग ही संक्रमित हुए हैं। इस तरह 60 वर्ष से कम आयु के 89 फीसद लोग संक्रमित हुए हैं। इसका एक बड़ा कारण ये भी है बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज निःशुल्क है जबकि अन्य को इसके लिए कीमत चुकानी है। ऐेसे में ज्यादातर युवा बूस्टर डोज लेने पहुंचे ही नहीं। बनारस में महज 10 फीसद ने ही बूस्टर डोज लिया है। 10 में बनारस में संक्रमितों की संख्या 166 तक पहुंच गई है।