scriptतेज बहादुर यादव ने नामांकन खारिज होने के बाद फेसबुक पर लिखी ऐसी बात | Tej bahadur yadav Facebook Post after Nomination Cancel from Varanasi | Patrika News

तेज बहादुर यादव ने नामांकन खारिज होने के बाद फेसबुक पर लिखी ऐसी बात

locationवाराणसीPublished: May 01, 2019 10:46:48 pm

तेज बहादुर यादव का नामांकन बुधवार को खारिज कर दिया गया है।

Tej bahadur yadav

तेज बहादुर यादव

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पहले निर्दल और बाद में समाजवादी पार्टी के टिकट पर ताल ठोक रहे बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का का नामांकन खारिज हो चुका है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की नरेन्द्र मोदी को कड़ी टक्कर देने की रणनीति भी फेल हो गयी। आयोग के इस फैसले से सपा से ज्यादा धक्का तेज बहादुर यादव को लगा है, क्योंकि वो पहले निर्दल ही लड़ रहे थे और बाद में सपा ने उनपर दाव खेला था। तेज बहादुर यादव ने हालांकि यह कहा है कि वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी जो कि डीएम हैं उन पर दबाव था और दबाव में ही उनका पर्चा खारिज किया गया है। तेज बहादुर यादव ने अपना गुस्सा और टीस फेसबुक के जरिये भी निकाली है! उनके नाम से बने पेज पर एक पोस्ट लिखकर इशारों-इशारों में बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हमला किया गया है।
“तेज बहादुर यादव के नाम से बने फेसबुक पेज को अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों ने लाइक कर लिया है। 12 घंटे पहले पेज पर पोस्ट किया गया था

चोर , अपराधी, बदमाश , बलात्कारी , लुटरे आदि चुनाव लड़ सकते है ।