पिछले कई दिनों से पड़ रही है गर्मी बता दें कि पिछले कई दिनों ने वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल क्या पूरे प्रदेश में गर्मी पड़ रही है। हर कई इस भीषण गर्मी से परेशान है। बाहर निकलना त दूर घर के भीतर भी चैन नहीं है। पंखा-कूलर सब जवाब दे चुके हैं। आलम ये कि सुबह के 10 बजते बजते सूर्य की किरणें ऐसे तपने लग रही हैं मानों आसमान से अंगारे बरस रहे हों। पारा 43-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास कायम है।
ये भी पढें-
BHU अपने विदेशी छात्र-छात्राओं को देने जा रहा है ये खास बड़ी सुविधा, जाने क्या है योजना...सुबह-दोपहर और रात में भी कट रही बिजली एक तो लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं, ऊपर से बिजली की अंधाधुंध कटौती ने लोगों को और भी परेशान कर दिया है। सुबह, दोपहर और रात में भी हो रही बिजली की कटौती से नागरिक बेहाल हैं। न दिन में चैन न रात को सुकून की नींद। लोग दिन तो जैसे-तैसे काट लेते हैं पर आधी रात के वक्त होने वाली बिजली कटौती ने सबको ज्यादा ही परेशान कर दिया है।
ये भी पढें-
अच्छी खबरः काशी विश्वनाथ धाम में अगले महीने तक रेस्टोरेंट, कैफे जैसी सुविधाएंदो-तीन दिन में गरज-चमक संग बारिश का अनुमान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पत्रिका को बताया कि अभी दो से तीन दिनों तक पारा 43 डिग्री के आसपास बना रहेगा। लेकिन उसके बाद वातावरण में नमी आएगी और थंडर स्ट्रॉम के चलते गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
ये भी पढें-
वाराणसी में रिकार्ड तोड़ गर्मी, मध्य अप्रैल तक कभी नहीं पहुंचा 44 डिग्री पारापांच-सात दिन बाद शुरू होगी पसीने वाली गर्मी प्रो श्रीवास्तव ने बताया कि पांच से सात दिनों के भीतर रात के तापमान में वृद्धि संग उमस में वृद्धि होगी। ये वृद्धि 2-3 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है जिससे पसीने वाली गर्मी सताएगी।
मई में फिर से बढ़ेगा तापमान
उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में तो दो-तीन दिन बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, पर मई में फिर से तापमान में वृद्धि होगी। लू भी चलेगी।