scriptThe electrician who spit and licked slippers reached the PM constituen | Varanasi News : मिर्जापुर से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र कार्यालय पहुंचा बिजली कर्मी, कहा - साहब हमसे चप्पल पर थूक कर चटवाया गया, न्याय चाहिये | Patrika News

Varanasi News : मिर्जापुर से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र कार्यालय पहुंचा बिजली कर्मी, कहा - साहब हमसे चप्पल पर थूक कर चटवाया गया, न्याय चाहिये

locationवाराणसीPublished: Jul 11, 2023 04:03:32 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : मिर्जापुर में 9 अप्रैल को हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा था। इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा था लेकिन पीड़ित ने वाराणसी पहुंचकर पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : मिर्जापुर में चप्पल पर थूक कर चटवाने का एक वीडियो सोमवार को तेजी से वायरल हुआ तो मिर्जापुर पुलिस ने इसपर सफाई दी थी। मिर्जापुर पुलिस ने बताया था कि यह वीडियो अप्रैल माह का है और इस मामले में सम्बंधित को भी जेल भेजा गया था। वहीं पीड़ित का एक बार वायरल हुए वीडियो के बाद आहत हुआ और मंगलावर को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र कार्यालय पहुंच गया। यहां उसने न्याय की गुहार लगाईं। उसने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि हमसे चप्पल पर थूक कर चटवाया गया है न्याय चाहिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.