scriptवाराणसी के लिए रोजाना चलेंगी यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें | These Unreserved Special Trains Will Run On Daily Basis | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी के लिए रोजाना चलेंगी यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

These Unreserved Special Trains Will Run On Daily Basis- रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी और भटनी के बीच रोजाना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है।

वाराणसीNov 14, 2021 / 06:33 pm

Karishma Lalwani

These Unreserved Special Trains Will Run On Daily Basis

These Unreserved Special Trains Will Run On Daily Basis

वाराणसी. These Unreserved Special Trains Will Run On Daily Basis. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी और भटनी के बीच रोजाना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन नंबर 01748/01747 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचलन 18 नवम्बर से किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा।
ट्रेन नंबर 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 18 नवम्बर, 2021 से अगले आदेश तक रोजाना बनारस से 06.40 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 07.00 बजे, वाराणसी सिटी से 07.15 बजे, सारनाथ से 07.25 बजे, कादीपुर से 07.38 बजे, रजवाड़ी से 07.42 बजे, सिधौना रामपुर से 07.48 बजे, औंड़िहार से 08.10 बजे, माहपुर से 08.22 बजे, सादात से 08.40 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 08.48 बजे, जखनियां से 08.57 बजे, दुल्लहपुर से 09.16 बजे, नायकडीह से 09.23 बजे, पिपरीडीह से 09.32 बजे, पनियरा हाल्ट से 09.38 बजे, मऊ से 10.10 बजे, इंदारा से 10.23 बजे, चकरा रोड से 10.31 बजे, किड़िहरापुर से 10.40 बजे, गोबिन्दपुर दुगौली से 10.49 बजे, बेल्थरा रोड से 10.57 बजे, तुर्तीपार से 11.06 बजे, लाररोड से 11.14 बजे, सलेमपुर से 11.36 बजे तथा पिवकोल से 11.45 बजे छूटकर भटनी 12.10 बजे पहुंचेगी।

Home / Varanasi / वाराणसी के लिए रोजाना चलेंगी यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो