scriptनवरात्र के समय इन पांच चीजों को घर से तुरंत फेंक दें बाहर, वरना होगा नुकसान | Throw these five things out of house in Navratri puja | Patrika News
वाराणसी

नवरात्र के समय इन पांच चीजों को घर से तुरंत फेंक दें बाहर, वरना होगा नुकसान

नवरात्रि के समय घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें बाहर फेंक देना चाहिए

वाराणसीMar 19, 2018 / 02:10 pm

ज्योति मिनी

Throw these five things out of house in Navratri puja

नवरात्र के समय इन पांच चीजों को घर से तुरंत फेंक दें बाहर, वरना होगा नुकसान

वाराणसी. चैत्र नवरात्र की शुरूआत 18 मार्च से हो चुकी है। आज यानि सोमवार को नवरात्रि का दूसरा दिन है। सभी मंदिरों में मां के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि, इस बार यह महापर्व 8 दिनों का है, जो 25 मार्च तक चलेगा।
मान्यता है कि, इऩ दिनों मां की अराधन, पूजा करने से घर में सुख शांति और खुशहाली आती है। साथ ही नकारात्मकता दूर होती है। ज्योतिषाचार्या अनुसार नवरात्रि के समय घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें बाहर फेंक देना चाहिए। वास्तुशास्त्र के असार अगर हम उन चीजों के घर में रखते हैं तो पूजा का फल हमें नहीं मिलता औऱ घर में नकारात्मकता का वास होता है।
इन चीजों को घर से फेंक दे बाहर

घर के किसी भी कोने में अगर टूटा हुआ कांच हों तो उसे तुरंत हटा दें।

मंदिर या किसी भी स्थान पर अगर टूटी हुई मूर्ति या पुरानी बेकार पूजा की सामाग्री हो तो उसे नही में विसर्जित कर दें।
टूटी या बंद घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए ऐसा आपने भी सुना होगा तो नवरात्र के समय भी इसका पालन करें।

फटे पुराने कपड़ों को भी घर में संभालकर ना रखें। इनका मोह छोड़ें औऱ घर में से हटा दें।
साथ ही घर से पुराने टूटे बर्तनों को बाहर फेंक दें और आस-पास, छत की जगह को भी साफ रखें।

Home / Varanasi / नवरात्र के समय इन पांच चीजों को घर से तुरंत फेंक दें बाहर, वरना होगा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो