scriptTomato Price Hike: NSUI demonstrated in Varanasi | Tomato Price Hike : वाराणसी में टमाटर और सब्जियों के दाम में उछाल से लोग परेशान, NSUI ने किया प्रदर्शन | Patrika News

Tomato Price Hike : वाराणसी में टमाटर और सब्जियों के दाम में उछाल से लोग परेशान, NSUI ने किया प्रदर्शन

locationवाराणसीPublished: Jun 28, 2023 04:48:48 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Tomato Price Hike : टमाटर के दाम से पूरा देश परेशान है। टमाटर का दाम अचानक से बढ़ने पर सभी के किचन से टमाटर गायब सा नजर आ रहा है। वहीं अब इसे पार्टियां सियासी रंग देती नजर आ रही हैं।

Tomato Price Hike
Tomato Price Hike
Tomato Price Hike : पूरे देश में टमाटर और सब्जियों के दाम में उछाल से आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में अब इस महंगाई को कई पार्टियां सियासी रुख देने में लग गई हैं। इसी क्रम में NSUI कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में चंदुआ सट्टी सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया और महंगाई का ठीकरा केंद्र की नीतियों पर फोड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.