scriptTourists will be able to enjoy Hot Air Balloon in Varanasi | Varanasi में पर्यटक उठा सकेंगे Hot Air Balloon का लुत्फ, वीडीए और पर्यटन विभाग ने शुरू की तैयारी | Patrika News

Varanasi में पर्यटक उठा सकेंगे Hot Air Balloon का लुत्फ, वीडीए और पर्यटन विभाग ने शुरू की तैयारी

locationवाराणसीPublished: Sep 12, 2023 10:41:50 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : धर्म की नगरी काशी में पर्यटन को बढ़ाव देने के लिए सरकार नित्य नई योजनाएं ला रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वीडीए और पर्यटन विभाग के बीच लखनऊ में एक MOU साइन हुआ। जल्द ही वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनांए मूर्त रूप लेती दिखाई देंगी।

Tourists will be able to enjoy Hot Air Balloon in Varanasi
Varanasi News
Varanasi News : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाव देने के लिए मंगलवार को पर्यटन कार्यालय लखनऊ में VDA और पर्यटन विभाग के बीच एक MOU साइन हुआ। इसमें सबसे प्रमुख काम वाराणसी में Hot Air Balloon को स्थायी करना होगा। पिछले तीन सालों से वाराणसी में जाड़े में Hot Air Balloon Festival मनाया जा रहा है, जो कुछ ही दिनों का होता है। उसे अब स्थायी रूप देने की कवायद है। इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.