7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

मेयर के सामने ही उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में गाली गलौज, मारपीट व कुर्सियां चली, देखें वीडियो

व्यापरियों के दो गुट एक बार फिर हुए आमने-सामने, घायल व्यापारियों ने पुलिस थाने में दी तहरीर

Google source verification

वाराणसी. बनारस की मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल के सामने ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडलकी बैठक में सोमवार को व्यापरियों के दो गुट भिड़ गये। दोनों गुटों में पहले गाली गलौज, हुआ फिर मारपीट व कुर्सियां तक चली। दोनों गुटों में ऐसी भिडंत हुई कि वहां पर अफरातफरी का मच गयी। व्यापारी नेता को चोट आने व सिगरा थाने में तहरीर देने की सूचना भी मिल रही है।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सीएम योगी ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत


बनारस में व्यापारियों को दो प्रमुख गुट है। बग्गाव सारवरगी गुट में मतभेद किसी से छिपा नहीं है। सोमवार को होटल जान्हवी में मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा भी मौजूद थे। सम्मान समारोह में व्यापारियों के दोनों गुट के नेता व समर्थक मौजूद रहे। समारोह के लिए लगे बैनर व मंच पर जगह नहीं देने को लेकर एक व्यापारी नेता ने आपत्ति की। उन्होंने कहा कि बैनर में उनके संगठन का नाम नहीं दिया गया है और मंच पर भी बैठने की जगह नहीं दी गयी है। इस बात को दूसरे गुट ने विरोध किया। पहले तो दोनों गुटों में बहस हुई और फिर बात मारपीट तक जा पहुंची। दोनों गुटों में पहले जमकर लात-घुसा चला। इसके बाद दोनों पक्षों में कर्सियां चलने लगी। इसके चलते वहां पर अफरातफरी मच गयी। अन्य लोगों ने किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में दोनों पक्षों ने कार्रवाई के लिए सिगरा थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़े:-आध्यात्मिक नगरी काशी अब बन रही स्मार्ट सिटी -रामनाथ कोविंद

बनारस की मेयर के सामने फिर हुआ बवाल
बनारस की मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल के सामने एक बार फिर बवाल हो गया। 24 मार्च को ही नगर निगम के मिनी सदन की बैठक के दौरान सपा, बसपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। मेयर की कुर्सी व मेज पलटने के साथ ही उनके वाहन का शीशा तक तोड़ दिया गया था बाद में संस्कृतिक संकुल से चौकाघाट तक मेयर को पैदल ही जाना पड़ा था इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी और कुछ सभासदों को जेल भी भेजा था इसके बाद मेयर के लिए आयोजित सम्मान समारोह में ही बवाल हो गया।
यह भी पढ़े:-मिनी सदन की बैठक में बवाल, मेयर की मेज पलटी, उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने सपाईयों को पीटा, देखें वीडियो