scriptअगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो ये खबर आपके लिए, निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें | train cancelled and root diverted in allahabad | Patrika News
वाराणसी

अगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो ये खबर आपके लिए, निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

यात्रियों की सुविधाओं के लिए Indian Railway द्वारा वाराणसी मंडल के दारागंज-इलाहाबाद सिटी स्टेशन के मध्य निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन व री-शेड्यूलिंग किया गया है।

वाराणसीSep 14, 2018 / 03:30 pm

sarveshwari Mishra

Train passenger bag extract one lakh from ATM stolen

Train passenger bag extract one lakh from ATM stolen

वाराणसी. अगर आप भी ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। Northern railway ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वाराणसी मंडल के दारागंज-इलाहाबाद सिटी स्टेशन सिटी स्टेशनों के मध्य निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेशन व री-शेड्यूलिंग किया गया है। सुधार कार्य के चलते सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

बतादें कि 14, 16 व 22 सितंबर को चलने वाली मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह अप डाउन सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 15 व 21 सितंबर को चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-इलाहाबाद सिटी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।
सिकंदराबाद से 13, 15 व 21 सितंबर को चलने वाली सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेेस परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन- भदोही-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।आनंद विहार टर्मिनस से 15 सितंबर को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं, हावड़ा से 13,15 व 21 सितंबर को चलने वाली हावड़ा-इलाहाबाद एक्सप्रेस मंडुवाडीह में टर्मिनेट होगी। वहीं मंडुवाडीह से 22 सितंबर को चलने वाली मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 270 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Home / Varanasi / अगर आप भी करते हैं ट्रेन से सफर तो ये खबर आपके लिए, निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो