पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाश प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय (सारनाथ) निवासी ट्रक चालक लालाजी और चौबेपुर निवासी खलासी मनीष, आजमगढ़ से माल उतारकर लालपुर मार्ग स्थित श्रीवास्तव पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। उसी समय पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने काशी फर्नीचर के पास ओवरटेक कर दोनों को रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। अचानक हुई फायरिंग से दोनो जब तक कुछ समझ पाते कि दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। बावजूद इसके किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस बीच बाइक सवार बदमाश फायरिंग के बाद मौके से भाग निकले।
सीने व पेट में लगी है गोली पुलिस के मुताबिक, गोली लालजी के सीने और मनीष के पेट में लगी है। घटना देर रात लगभग 2:30- 3:00 बजे के बीच की बताई जा रही। इंस्पेक्टर लालपुर-पांडेयपुर सतीश यादव ने घायलों को पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणाजोन मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। मंगलवार की सुबह एडीसीपी वरुणाजोन भी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे।
पुरानी रंजिश में की गई फायरिंग एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की अब तक की पूछताछ से घटना का उद्देश्य लूट नहीं निकला है, क्योकि इनके पास पैसे नहीं थे। इनहोंने जो माल आज़मगढ़ पहुंचाया था उसका भुगतान सीधे कंपनी को किया जाता है। ऐसे में इनके पास नकदी नहीं थी।हमलावरों ने लूट करने का कोई प्रयास भी नहीं किया। ऐसे में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। मामले की जांच शुरू हो गई है। आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।