scriptट्रेन में दोस्त के पास खाना खाने गया था युवक, जब वापस लौटा तो उसकी सीट बिक चुकी थी | TTE Sold seat other person in absence of passenger in Varanasi | Patrika News

ट्रेन में दोस्त के पास खाना खाने गया था युवक, जब वापस लौटा तो उसकी सीट बिक चुकी थी

locationवाराणसीPublished: Aug 18, 2019 03:01:30 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

सीट खाली देखकर टीटीई ने पैसे लेकर सीट दूसरे को आवंटित कर दी थी, मामले को लेकर हंगामा मचा तो…

patna ahmedabad express

पटना- अहमदाबाद एक्सप्रेस

वाराणसी. पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री को दोस्त के पास खाना खाने जाना महंगा पड़ गया । खाना खाने के बाद यात्री जब वह वापस लौटा तो उसकी सीट बिक चुकी थी और सीट पर दूसरा यात्री बैठा था। सीट खाली देखकर टीटीई ने पैसे लेकर सीट दूसरे को आवंटित कर दी थी, मामले को लेकर हंगामा मचा तो फिर यात्री को दूसरी सीट आवंटित की गई।

पटना का युवक पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस से सफर कर रहा था, वाराणसी रेलवे स्टेशन से पहले वह अपने दोस्त के पास दूसरे कोच में खाना खाने चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसकी सीट पर कोई और बैठा था, युवक ने पूछताछ की तो पता चला कि टीटीई ने उसे यह सीट आवंटित की है। जब टीटीई से इसकी शिकायत की गई तो उसने यात्री की ही गलती बताई । युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया और रेलवे अधिकारियों से इसकी शिकायत की, तब जाकर टीटीई ने उसे सीट दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो