UP Weather Update: उग्र हुए बादल; बनारस से बहराइच तक झमाझम बारिश, 4 दिनों तक आंधी-पानी बिजली की चेतावनी
वाराणसीPublished: Aug 17, 2023 07:48:39 pm
UP Weather Update: बगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम एक बाद उत्तरप्रदेश में काले बदरा उग्र हो गए हैं। बनारस से लेकर बहराइच तक शाम 4 बजे के बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। IMD की माने तो अगले 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में आंधी-पानी बिजली की चेतावनी जारी की गयी है।


UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानूसन का नया सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गया है। वाराणसी से लेकर बहराइच तक झमाझम बारिश का IMD ने अलर्ट जारी किया है। वाराणसी सहित आस पास के जिलों में गुरुवार शाम 4 बजे के बाद काले बादलों ने उग्र होकर बारिश की और मौसम खुशगवार हो गया। एक घंटा हुई मूसलाधार बारिश ने आम जन को राहत दी तो सड़कों पर जलजमाव भी देखने को मिला। IMD की माने तो अगले 4 दिनों तक जमकर बारिश होगी।