scriptदो हजार किलोमीटर दूर बीमार मां से मिलने जा रहे थे दोनों बेटे, मदर्स डे के दिन ही हो गया ये हादसा | Two Brother injured in Road Accident Before met Hospitalized Mother | Patrika News

दो हजार किलोमीटर दूर बीमार मां से मिलने जा रहे थे दोनों बेटे, मदर्स डे के दिन ही हो गया ये हादसा

locationवाराणसीPublished: May 10, 2020 03:15:19 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

मुलाकात के महज कुछ मिनट पहले ही इन दोनों भाइयों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया

दो हजार किलोमीटर दूर बीमार मां से मिलने जा रहे थे दोनों बेटे, मदर्स डे के दिन ही हो गया ये हादसा

दो हजार किलोमीटर दूर बीमार मां से मिलने जा रहे थे दोनों बेटे, मदर्स डे के दिन ही हो गया ये हादसा

वाराणसी. आज मदर्स डे के अवसर पर हर कोई अपनी मां के साथ बिताए पल को याद कर रहा है। घरों में मां के आशीर्वाद से लेकर सोशल मीडिया तक मां के प्रति आदर सम्मान और प्यार का नाता दिख रहा है। ऐसे ही दो युवा मऊ जिले के हैं जिन्होंने मां की बीमारी सुनकर दो हज़ार दूर रह रही मां को सम्भालने के लिए बाइक से ही चलकर मां के पास पहुंचने का फैसला किया। पर मां से मुलाकात के महज कुछ मिनट पहले ही इन दोनों भाइयों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया।
बता दें कि मऊ जिले के निवासी अरविंद चौरसिया (35) मुंबई में रहकर कोई काम करते हैं। अरविंद की माता जी की तबीयत खराब होने पर उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घर वालों ने इस बात की जानकारी मुंबई में रह रहे दोनों बेटों को दे दिया। लॉकडाउन के चलते ट्रेन, जहाज की सेवा बंद होने तथा किसी प्रकार का साधन न मिलने पर अरविंद भाई के साथ बाइक से वाराणसी के लिए निकल पड़े।
दोनों भाई बाइक से किसी तरह वाराणसी सीमा तक पहुंचे। पर संयोग देखिये ये रोहनिया-करसड़ा पर पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो