scriptकोरोना का कहरः दो की मौत, मिले 391 नए संक्रमित | Two killed in Corona havoc 391 new infected found | Patrika News

कोरोना का कहरः दो की मौत, मिले 391 नए संक्रमित

locationवाराणसीPublished: Jan 26, 2022 09:29:50 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

कोरोना का कहर वाराणसी में लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के साथ ही मौत का ग्राफ भी ऊपर चढ़ रहा है। बुधवार को जिले में दो उम्रदराज लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इस तरह से अब मरने वालों की कुल संख्या 6 हो गई है। वहीं आज कुल 391 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक फोटो)

वाराणसी. कोरोना का कहर जिले में थमती नजर नहीं आ रही है। उल्टे मौत का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है। बुधवार को दो उम्र दराज लोगों की मौत हो गई। दोनों कोरोना से संक्रमित होने के बाद बीएचयू के कोविड वार्ड में इलाज करा रहे थे। इस बीच आज कुल 391 नए केस मिले हैं।
कोरोना के जिन दो संक्रमितों की मौत बीएचयू के कोविड वार्ड में हुई है उनकी उम्र 75 और 79 साल थी। एक वाराणसी के रुद्र विहार कॉलोनी और दूसरा लहरतारा का रहने वाले थे। बता दें कि इससे पहले चार अन्य कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उनकी उम्र 13, 25, 56 और 83 साल तक थी। बीएचयू लैब से बुधवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज जिन दो बुजुर्गो की मौत हुई है उनमें से एक रुद्रबिहार कॉलोनी भिखारीपुर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग कई बीमारियों से ग्रसित बताए गए हैं जबकि दूसरे बुजुर्ग फेफड़े की बीमारी से पीड़ित रहे।
बीएचयू लैब से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक्टिव मामले अब 3035 रह गए हैं। रिकवरी रेट मंगलवार के मुकाबले 66.88 से बढ़कर 70.14 पर पहुंच गई है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 6.85 से बढ़कर 7.74 फीसद पर पहुंच गई। इसी बीच आज 10 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया जबकि 593 लोगों की रिकवरी हुई। इसमें से 1 व्यक्ति अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इससे जिले में कुल 27 मरीज भर्ती हैं। वाराणसी के अस्पतालों में अब 415 बेड खाली हैं।
5,050 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
वाराणसी में आज कुल 5,050 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 4,659 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। बुधवार को 3,959 लोगों ने कोविड का टेस्ट कराया। इनकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटे के अंदर आएगी। वाराणसी में तीसरी लहर के दौरान अब तक कुल 10,183 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो