वाराणसी

PM के आदर्श गांव नागेपुर में मनाया गया अनोखा दशहरा

-लोगों ने बनाया कुछ अलग तरह का बुराई का प्रतीक रावण का पुतलाकन्या भ्रूण हत्या,बाल विवाह दहेज जुआ नशा शराब छुआछूत छेड़खानी महिला हिंसा को बुराइयों को जड़ से मिटाने का लिया संकल्प

वाराणसीOct 08, 2019 / 06:23 pm

Ajay Chaturvedi

नागेपुर का रावण

मिर्जामुराद. विजया दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोगों ने मंगलवार को गाँव में अनोखे अंदाज में विजया दशमी मनायी। उन्होंने गाँव की बुराई जैसे कन्या भ्रूण हत्या,बाल विवाह दहेज जुआ नशा शराब छुआछूत छेड़खानी महिला हिंसा बाल मजदूरी अशिक्षा आदि बुराइयों को जड़ से मिटाने के लिये गाँव की बुराइयों का प्रतीक राक्षस रूपी रावण का विशालकाय पुतला जलाया।
इस अवसर पर लोगों ने रैली निकालकर बाल विवाह पर रोक लगाओ चुप नही रहना है हिंसा नही सहना है कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो नही किसी का हो अपमान महिला पुरुष एक समान हिन्दू हो या मुसलमान सबसे पहले है इन्सान दहेज लेना देना बन्द करो बाल मजदूरी पर रोक लगाओ आदि नारे लगाये और गाँव में आपस अमनचैन भाईचारे के साथ हिंसामुक्त गाँव बनाने का संकल्प लिया। अनोखे अंदाज में जलाये गए रावण के पुतला दहन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ एकत्र हुई।
इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि गाँव में इस बार रावण को समाज मे फैली कई बुराइयों के प्रतीक के रूप में जलाया गया। जहाँ रावण को नारी का शोषण करने वाले रावण के रूप में जलाया गया तो वही दूसरी तरफ गाँव में गंदगी फैलाने वाली बुरी आदत को छोड़ने के प्रण के साथ जलाया गया। गाँव के लोगों ने इस बार रावण को नारी का शोषण करने वाले राक्षस के रूप मे जलाया और साथ ही लोगों को नारी का सम्मान करने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ग्रामप्रधान पारस राजभर सुनील गौड़ विवेक विमल पंकज जंगबहादुर सुरेश दीपक आलोक लक्ष्मन धर्मेन्द्र राहुल प्रदीप मनीष अनीस जगदीश बिहारी श्यामसुन्दर कलावती गुलाब आदि लोग शामिल रहे।

Home / Varanasi / PM के आदर्श गांव नागेपुर में मनाया गया अनोखा दशहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.